trendingNow12620158
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

इजरायल की तरह महाशक्तिशाली 'आयरन डोम' बनाएगा अमेरिका, आखिर ट्रंप का इरादा क्‍या है?

Iron Dome in USA: अमेरिका अब इजरायल की तरह अपने लिए भी एक आयरन डोम बनाने जा रहा है. ट्रंप ने बताया कि वे इसके लिए एक एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर पर साइन करने वाले हैं.

इजरायल की तरह महाशक्तिशाली 'आयरन डोम' बनाएगा अमेरिका, आखिर ट्रंप का इरादा क्‍या है?
Shraddha Jain|Updated: Jan 28, 2025, 10:08 AM IST
Share

Iron Dome Israel: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस समय घोषणाओं और आदेशों की झड़ी लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में उन्‍होंने एक चौंकाने वाली बात कही है. ट्रंप ने कहा है कि वे अमेरिका के लिए इजरायल की आयनर डोम बनाने के एग्जिक्‍यूटिव आर्डर पर साइन करने वाले हैं. अमेरिका के लिए जरूरी है कि वो इजरायल के आयरन डोम की तरह अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार करे.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का ट्रांसजेंडर्स पर बड़ा ऐलान, कहा- दुनिया की सबसे घातक लड़ाकू सेना में इनके लिए जगह...

घातक से घातक हवाई हमले से होगी रक्षा

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगली पीढ़ी का मिसाइल रक्षा कवच अमेरिका को बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक, एडवांस क्रूज मिसाइलों और अन्य उन्नत हवाई हमलों से बचाएगा. ट्रंप ने अपनी इस योजना का खुलासा अमेरिका के नए रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के पदभार ग्रहण के दिन मियामी में रिपब्लिकन कांग्रेस की बैठक में की. ट्रंप ने कहा कि हमें ऐसे अत्याधुनिक आयरन डोम मिसाइल रक्षा कवच का निर्माण तुरंत करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: वो खतरनाक भूकंप जिसने बदल दी थी पृथ्‍वी के घूमने की 'दिशा', धरती से समंदर तक मच गई थी तबाही, दहला देंगी तस्‍वीरें

अमेरिका ने ही बनवाया था इजरायल का आयरन डोम

इजरायली आयरन डोम को ड्रोन, रॉकेट, क्रूज मिसाइलों सहित कई तरह के खतरों का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है. जिसे अमेरिका के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था. यह एडवांस सिस्‍टम दुश्‍मन की ओर से आ रही मिसाइलों का पता लगाने, उन्हें रोकने और बेअसर करने में कारगर है. ट्रंप ने अपने आदेश में इस अगली पीढ़ी के रक्षा कवच को विनाशकारी खतरों के खिलाफ ताकतवर सुरक्षा बताया है.

यह भी पढ़ें: Photos: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें

अब तक नहीं हुआ ऐसे हथियार का इस्‍तेमाल

हालांकि, आधुनिक युद्ध में अमेरिकी क्षेत्र के खिलाफ ऐसे किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है. जिससे उसे इतने भारी-भरकम सुरक्षा कवच की जरूरत पड़े. इस एडवांस सिक्‍योरिटी सिस्‍टम को पूरी तरह संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में ही तैयार किया जाएगा.

Read More
{}{}