अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच ठन गई है. ट्रंप ने नाटो समिट की प्रेस कान्फ्रेंस में नेतन्याहू के खिलाफ फिर से जमकर भड़ास निकाली. लगातार आलोचनाओं से नाराज नेतन्याहू ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है.
ट्रंप ने कहा, संघर्षविराम के बाद इजरायल के लड़ाकू विमानों ने जिस तरह से ईरान पर मिसाइल स्ट्राइक की, वो बहुत परेशान करने वाली है.ये लिमिट से बाहर है, मैं इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूं.वो स्कूली बच्चे की तरह रवैया अपनाए हुए हैं. ईरान के परमाणु संयंत्रों को तबाह करने के मामले में भी दोनों का रुख अलग-अलग है.
ट्रंप ने ये जताने की कोशिश की है कि इजरायल के रुख की वजह से अमेरिका को जंग में कूदना पड़ा. उधर, नेतन्याहू ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा, ईरान पर हमले का प्लान उन्होंने फरवरी में ही ट्रंप को बता दिया था. इजरायल ने दो विकल्प ट्रंप को दिए थे, एक अमेरिका और इजरायल एक साथ जंग में कूदें और दूसरा इजरायल अकेले दम पर लड़े.