राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब किस पर मेहरबान हो जाएं और कब किस पर बरस पड़ें, ये कहा नहीं जा सकता. ट्रंप की इस बेबाकी का ताजा शिकार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा बने.ओवल ऑफिस में वार्ता के दौरान रामफोसा और ट्रंप के बीच इस गरमागरमी देखने को मिली.
बहस के दौरान ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए रामफोसा ने कहा कि उनके पास उन्हें देने के लिए प्लेन नहीं है. इससे ट्रंप भौचक्का रह गए. फिर खुद को संभालते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर आपका देश अमेरिकी वायुसेना को विमान देगा तो वो इसे कबूल कर लेंगे.
रामफोसा ने ये टिप्पणी ऐसे वक्त दी, जब एक रिपोर्टर ने ट्रंप से उन्हें कतर से मिलने वाले 40 करोड़ डॉलर के लग्जरी विमान के बारे में सवाल किया. रामफोसा को तो ट्रंप कुछ न कह सके, लेकिन रिपोर्टर पर बरस पड़े. रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल किया कि क्या अमेरिकी प्रेसिडेंट का ऐसा गिफ्ट लेना सही है? ट्रंप ने कहा, तुम एक गंदे रिपोर्टर हो और तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.
हालांकि ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों की टारगेट किलिंग का मुद्दा उठाते हुए रामफोसा को घेरा. उन्होंने तमाम तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए. वहां ऐसे श्वेत किसानों की कब्रगाह के सबूत दिए। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति टस से मस नहीं हुए. उन्होंने पूछा कि ऐसी खबरें और वीडियो का स्रोत और प्रामाणिकता क्या है. रामफोसा ने इसके उलट दावा किया कि उनके देश में अश्वेत किसान प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं.