trendingNow12615417
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

पुतिन के अलावा इस 'स्मार्ट शख्स' से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के अलावा एक 'स्मार्ट शख्स' से मिलने की इच्छा जाहिर की है, इससे पहले भी ट्रंप उनसे कई बार मिल चुके हैं. जानिए कौन है वो शख्स. 

पुतिन के अलावा इस 'स्मार्ट शख्स' से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
Abhinaw Tripathi |Updated: Jan 24, 2025, 07:31 PM IST
Share

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध रोकने को रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की इच्छा जाहिर की है. जिसकी काफी ज्यादा चर्चा है. पुतिन के अलावा ट्रंप ने एक और नेता से मिलने की इच्छा जाहिर की है. उस नेता को ट्रंप ने 'स्मार्ट शख्स' भी बताया है. इससे पहले भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. जानिए कौन है वो शख्स.

क्या बोले ट्रंप 
एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह किम जोंग से दोबारा संपर्क करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया "हां, मैं करूंगा. वह मुझे पसंद करते हैं. ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता को 'स्मार्ट शख्स' बताया जिनसे वह तीन बार पहले मिल चुके हैं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का रुख उत्तर कोरिया को लेकर बेहद आशावादी रहा है. 

ट्रंप ने उत्तर कोरिया को 'परमाणु शक्ति' बताया. वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच 'बहुत अच्छा तालमेल है. प्योंगयांग के लिए ट्रंप का नरम रुख दक्षिण कोरिया के लिए बड़ा झटका है जिसके अब तक अमेरिका के साथ गहरे रिश्ते रहे हैं. जो अपनी सुरक्षा जरुरत के लिए बहुत हद तक वाशिंगटन पर निर्भर है. ट्रंप के उत्तर कोरिया को 'परमाणु शक्ति' बताने पर दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रयास जारी रखेगी.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना चाहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए कहा, "मैं वास्तव में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा ताकि युद्ध समाप्त हो सके. यह अर्थव्यवस्था या किसी अन्य चीज के नजरिए से नहीं कह रहा हूं. यह इस दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही हैं. यह एक नरसंहार है और हमें वास्तव में युद्ध को रोकना होगा. (आईएएनएस)

Read More
{}{}