trendingNow12770935
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

ट्रंप को अजीत डोभाल जैसे तेजतर्रार एनएसए की तलाश! नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल का आधा स्टॉफ किया बर्खास्त

National Security Advisor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परेशान हैं. जनवरी में सत्ता संभालने के बाद जिन बड़े अफसरों की नियुक्ति उन्होंने की, उसमें से कई को बर्खास्त कर चुके हैं. व्हाइट हाउस में पुराने डेमोक्रेट अफसरों की भूमिका को लेकर भी वो सशंकित हैं. 

Donald Trump NSA
Donald Trump NSA
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 24, 2025, 08:27 AM IST
Share

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए अपने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से बड़ी संख्या में स्टॉफ को निकाल दिया है. इसमें कुछ महीने पहले ही उनके द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज ( NSA Michael Waltz) भी शामिल हैं. इससे पहले एनएसए निदेशक टिमोथी हॉफ और एनएसए उप निदेशक वेंडी नोबल को भी ट्रंप बर्खास्त कर चुके हैं.

ट्रंप ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के स्टॉफ में भारी छंटनी कर दी है. ये एजेंसी महत्वपूर्ण मामलों में विदेश नीति तय करने के साथ राष्ट्रपति ट्रंप को सलाह देती है. व्हाइट हाउस की खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने काउंसिल का करीब 50 फीसदी स्टॉफ हटा दिया. कुछ अफसरों को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया गया और उन्हें दो घंटे में सीट छोड़ने को कहा गया.

ट्रंप ने जनवरी में सत्ता संभालने के बाद फ्लोरिडा के पूर्व सांसद माइकल वॉल्ट्ज को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर नियुक्त कर भरोसा जताया था, लेकिन मोहभंग होते देर न लगी. फिर विदेश मंत्री मार्को रुबियो को एनएसए का अंतरिम प्रमुख बनाया गया. वॉल्ट्ज को गोपनीय सैन्य योजनाओं की चर्चा से जुड़े एक ऑनलाइन ग्रुप में एक पत्रकार को शामिल करना भारी पड़ा. लिहाजा उन्हें हटाकर यूएन में अमेरिकी राजदूत बना दिया गया.

उसके बाद से ही ट्रंप लगातार काउंसिल की ओवरहॉलिंग में जुटे हैं. धुर दक्षिणपंथी और ट्रंप की कट्टर समर्थक लाउरा लूमर ने हाल ही में आगाह किया था कि व्हाइट हाउस के स्टॉफ में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो प्रेसिडेंट के एजेंडे को ही पलीता लगाने में जुटे हैं. 

ट्रंप के फैसले पर उठे सवाल
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में भारी छंटनी के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे वक्त जब अमेरिका भी रूस-यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करना चाहता है. ईरान के साथ परमाणु डील की कोशिश में है और दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगाया है, तब स्टॉफ में इतनी बड़ी छंटनी कामकाज को प्रभावित करेगी.

 

Read More
{}{}