trendingNow12775886
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की Apple को फिर धमकी; कहा-आप iPhone भारत में बनाइए लेकिन...

Donald Trump threatens Apple: डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को फिर धमकी दी है. उन्होंने Apple के CEO टिम कुक के साथ हुई चर्चा का हवाला देते हुए बड़ा बयान दिया है. 

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 27, 2025, 09:59 PM IST
Share

Donald Trump threatens Apple: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत में Apple के प्रोडक्ट निर्माण करने के निर्णय से नाखुश लग रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि Apple भारत में कारखाने बना सकता है, लेकिन अगर विदेशों में निर्मित उत्पाद अमेरिका में बेचे जाते हैं तो उन पर 25% टैरिफ लगेगा.

परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए व्हाइट हाउस ओवल ऑफिस में कई कार्यकारी आदेशों पर ट्रम्प ने साइन किए. इस दौरान ट्रम्प ने एक बार फिर Apple के CEO टिम कुक के साथ हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा, "मेरी टिम से सहमति थी कि वह ऐसा नहीं करेंगे. Apple का भारत जाकर अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस को बनाना ठीक है. लेकिन टैरिफ के बिना वह यहां बिक्री नहीं करेंगे." डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह iPhone अमेरिका में बेचने जा रहे हैं, तो मैं चाहता हूं कि इसे अमेरिका में बनाया जाए. टैरिफ जून 2025 के अंत तक प्रभावी होने वाले हैं.

Apple को देना होगा 25 प्रतिशत टैरिफ

इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बात दोहराते हुए लिखा था, "मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि भारत में या कहीं और. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा."

हाल ही में दोहा की यात्रा के दौरान, ट्रंप ने कुक पर अमेरिका में प्रोडक्ट्स बनाने को लेकर दबाव डाला था, उन्होंने टिम कुक से कहा था  वह नहीं चाहते कि भारत में टिम डिवाइस का निर्माण करें.  उन्होंने कहा कि भारत की टैरिफ नीतियां, वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने घरेलू उत्पादन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.

भारत में होगा अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone का निर्माण

बता दें कि इस महीने की शुरूआत में Apple के CEO टिम कुक ने Apple की Q2 2025 आय कॉल के दौरान कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि जून में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर  iPhone का निर्माण भारत में होगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी iPad, Mac, Apple Watch और AirPods उत्पादों का देश वियतनाम होगा.

ये भी पढ़िए 

BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा 

Smartphone में आ रही है नेटवर्क प्रॉब्लम; 4 ट्रिक जान ली तो हो जाएगी समस्या झट से दूर

Read More
{}{}