trendingNow12829311
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

ट्रंप ने ब्रिक्स पर फोड़ा टैरिफ बम, भारत-चीन समेत सदस्य देशों को दे डाली ये खुली धमकी

Brics Summit 2025: ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में चल रहे 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में एकतरफा तरीके से देशों पर टैरिफ लगा रहे अमेरिका पर परोक्ष तौर पर निशाना साधा है. इसके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगबबूला हो गए हैं. उन्होंने ऐसे देशों पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है.

Donald Trump on Brics
Donald Trump on Brics
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jul 07, 2025, 09:19 AM IST
Share

Donald Trump on Brics Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिक्स देशों के साझा बयान से भड़क गए हैं. उन्होंने धमकी दी है कि जो भी देश अमेरिकी विरोधी नीतियों वाले ब्रिक्स के साथ खड़ा दिखेगा, वो उस पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाएंगे. इसमें कोई भी देश अपवाद नहीं होगा. ब्रिक्स देशों के बयान की ओर मेरा ध्यान आकृष्ट करने के लिए धन्यवाद. दरअसल, ब्रिक्स देशों ने 17वें सम्मेलन के दौरान साझा घोषणापत्र जारी किया है.

ब्रिक्स देशों ने साझा घोषणापत्र में कहा, हम एकतरफा मनमाने तरीके से टैरिफ और नॉन टैरिफ विकल्पों का इस्तेमाल करने पर चिंता जताते हैं. हम दुनिया में मुक्त प्रतिस्पर्धी पारदर्शी व्यापार व्यवस्था चाहते हैं, जिसमें सभी देशों के लिए समान और बिना भेदभाव के व्यापार करने की छूट हो. विश्व व्यापार संगठन को भी इस दिशा में काम करना चाहिए. इस साझा बयान का परोक्ष तौर पर इशारा अमेरिका की ओर था. ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों की व्यापार नीतियों को अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है और टैरिफ लगाया है. भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर वार्ता चल रही है और दोनों देश जल्द ही नए वाणिज्यिक समझौते पर दस्तखत करने वाले हैं. 

उधर, भारत ने भी अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता न करने का रुख दिखाया है. दोनों देशों के बीच अंतरिम ट्रेड डील 9 जुलाई के पहले हो सकती है. लेकिन भारत ने कृषि -डेयरी जैसे क्षेत्रों में एक सीमा तय कर दी है. भारत ने कहा है कि गेंद अब अमेरिका के पाले में है.

भारत का यह रुख ट्रंप के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 12 देशों के लिए ट्रेड पॉलिसी का मसौदा तैयार है, ये देश चाहें तो इस पर साइन करें या इसे वापस लौटा दें. माना जा रहा है कि दोनों देश जिन क्षेत्रों में टैरिफ को लेकर सहमति बन चुकी है, उसको लेकर ट्रेड डील कर सकते हैं, बाकी असहमति वाले मुद्दों को बाद में हल किया जा सकता है.अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर फरवरी से बातचीत चल रही है, माना जा रहा है कि इसे सितंबर-अक्तूबर तक पूरा किया जा सकता है. 

भारत ने दो टूक कहा है कि अमेरिका ने जो 26 फीसदी का टैरिफ उसके उत्पादों पर लगाया है, उसे तुरंत हटाया जाए. सूत्रों का कहना है कि अगर ये व्यापार वार्ता नाकाम रहती है तो टैरिफ खुदबखुद लागू हो जाएगा, क्योंकि इसे तीन महीने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने निलंबित किया था.

 

Read More
{}{}