trendingNow12822229
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

दुकान बंद करनी पड़ेगी... मस्क ने दोबारा हमला बोला तो डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुली धमकी

Trump vs Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच दोबारा मोर्चा खुल गया है. दोनों दिग्गजों की लड़ाई की असली वजह भी पता चल गई है. लेकिन ये जुबानी जंग कहां रुकेगा, ये देखना होगा.

Donald Trump vs Elon Musk
Donald Trump vs Elon Musk
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jul 01, 2025, 01:42 PM IST
Share

Donald Trump vs Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे महत्वाकांक्षी विधेयक बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर फिर करारा हमला बोला है. मस्क ने अमेरिका में सरकारी कर्ज सीमा को 5 लाख करोड़ डॉलर तक बढ़ाने का बिल पारित होते ही नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. इस पर ट्रंप ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा सरकारी सब्सिडी लेने वाला शख्स है. हमने एक्शन लिया तो उसे दुकान बंद करके साउथ अफ्रीका अपने घर लौटना पड़ जाएगा.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, व्हाइट हाउस के सरकारी सुधार विभाग DOGE (जिसको पहले मस्क संभालते थे) को मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी और कांट्रैक्ट की समीक्षा करने को भी कहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, अब और रॉकेट लॉन्च नहीं, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं और हमारे देश का सौभाग्य बढ़ेगा. अगर DOGE पर इस पर गौर करेगा तो बड़े पैसे की बर्बादी बचेगी!!!

ट्रंप और मस्क के बीच झगड़े की असली वजह भी अब सामने आ गई है. दरअसल इस बिल के तहत, इलेक्ट्रिक वाहनों पर ग्राहकों को मिलने वाली 7500 डॉलर की सब्सिडी बंद हो जाएगी. इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर पड़ेगा.
ट्रंप का कहना है कि वो इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने की नीति के हमेशा विरोधी रहे हैं. उन्होंने जो बाइडेन सरकार की नीति के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में जमकर हमला बोला था.

ट्रंप ने कहा, एलन मस्क जानते हैं, राष्ट्रपति पद पर मुझे तगड़ा समर्थन देने के काफी पहले उन्हें ये पता था, मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को जबरदस्ती बढ़ावा देने का विरोधी हूं. यह मेरे चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा रहा है. किसी को भी ऐसे वाहन खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. 

ये कर्ज की गुलामी है...मस्क ने फिर राष्ट्रपति ट्रंप पर निकाली भड़ास, नई पार्टी बनाने का ऐलान

Read More
{}{}