trendingNow12507944
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

फ्लावर नहीं फायर हैं डोनाल्ड ट्रंप! एरिजोना में जीत के साथ सातों स्विंग स्टेट किया क्लीन स्वीप, 312 सीट के साथ रचा इतिहास

US Presidential Election 2024: अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Allu Arjun Pushpa) फिल्म का डायलॉग 'पुष्पा नाम सुनकर flower समझे क्या, फ़ायर है मैं' इन दिनों ट्रंप पर बिल्कुट फीट बैठ रहा है.एक समय कानूनी पचड़े में फंसे ट्रंप चुनाव लडेंगे या नहीं, इस पर सवाल था और आज उन्होंने इतिहास रच दिया है. ट्रंप ने आखिरी स्विंग राज्य एरिजोना भी जीत लिया है.

फ्लावर नहीं फायर हैं डोनाल्ड ट्रंप! एरिजोना में जीत के साथ सातों स्विंग स्टेट किया क्लीन स्वीप, 312 सीट के साथ रचा इतिहास
krishna pandey |Updated: Nov 10, 2024, 10:27 AM IST
Share

Donald Trump wins Arizona: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सभी नतीजे सामने आ गए हैं. अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम में स्थित राज्य एरिजोना में वोटों की गिनती चार दिनों तक चलती रही. चुनावी नतीजे रविवार की सुबह जारी किए गए. चुनाव परिणाम आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया है. एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप ने सभी 7 स्विंग स्टेट्स जीत लिए हैं. एरिजोना की 11 सीटें (इलेक्टोरल वोट) भी उनके खाते में आ गई हैं.

ट्रंप ने एरिजोना में दूसरी बार दर्ज की जीत
एरिजोना के पास कुल 11 इलेक्टोरल वोट थे. इस जीत ने ट्रंप की जीत को और मजबूत बना दिया है. ट्रंप ने इस स्विंग राज्य से दूसरी बार जीत दर्ज की है. इससे पहले साल 2016 में भी उन्हें जीत मिली थी. हालांकि, 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहां जीत का परचम लहराया था. वह इस क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले केवल दूसरे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बने थे. हालांकि, इस बार वहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का जादू नहीं चला.

ट्रंप ने रचा इतिहास
डोनाल्ड ट्रंप ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है.  ऐसा इसलिये भी कहा जा रहा है क्योंकि ट्रंप ने सातों स्विंग स्टेट्स में जबरदस्त जीत दर्ज की है. ये जीत कई मायनों में खास है. दरअसल, अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट के वोटर्स का मूड भांपना असंभव जैसा ही माना जाता है. ये 7 राज्य ही अमेरिकी राष्ट्रपति की जीत हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं. 

क्यों कहा जाता है इन्हें स्विंग स्टेट?
बता दें कि अमेरिका के 7 राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. इन राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स होते हैं. यहां के मतदाताओं का मूड हमेशा स्विंग होता रहता है. इन राज्यों के मतदाताओं का चुनावी मूड भांपना बेहद मुश्किल होता है. इनका रुझान हमेशा बदलता रहता है. इस वजह से इन राज्यों को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.

ट्रंप के पास अब 312 सीटें 
अब राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें हो गई हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ​​कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत पाई हैं. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 सीटें होती हैं. बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा जरूरी होता है.

Read More
{}{}