trendingNow12820650
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Video: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 15 दिन भी न बीते थे, टकरा गए 2 प्लेन; एक के विंग ने दूसरे की टेल को सलाद की तरह काट दिया

Boeing jet collides with Airbus on runway: एविएशन इंडस्ट्री संकट के दौर से गुजर रही है. फ्लाइट में लोगों की सुरक्षा का भगवान ही मालिक है. ताजा मामले में दो विमान आपस में टकरा गए तो खौफनाक नजारा देखने को मिला.

Video: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 15 दिन भी न बीते थे, टकरा गए 2 प्लेन; एक के विंग ने दूसरे की टेल को सलाद की तरह काट दिया
Shwetank Ratnamber|Updated: Jul 02, 2025, 08:35 PM IST
Share

Air India plane crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद से लोगों में हवाई यात्रा को लेकर खौफ दिख रहा है. शहर दर शहर एक के बाद एक इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें लगातार सामने आईं तो सुरक्षा मानकों पर बहस तेज हो गई. लेकिन हालिया मामले ने तो पूरी दुनियाभर की एविएशन इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. दरअसल रनवे पर एक बोइंग जेट, एयरबस के विमान से टकराया तो एक के विंग्स ने दूसरे की टेल को सलाद की तरह काट दिया. 

आसमान में नहीं रनवे पर टक्कर

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम एयरलाइंस का एक जेट विमान हनोई के नोई बाई एयरपोर्ट पर अपने ही बेड़े के दूसरे विमान से टकरा गया. यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हुई. वीएनएक्सप्रेस के अनुसार, हो ची मिन्ह सिटी के लिए उड़ान भरने वाला बोइंग 787 विमान जब टेकऑफ़ की तैयारी कर रहा था, तभी उसने पार्क किए गए एयरबस A321 को टक्कर मार दी, जो कि डिएन बिएन के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था. बोइंग के अंदर से रिकॉर्ड किए गए दर्दनाक वाकये का वीडियो अब इंटरनेट पर घूम रहा है. इसमें विमान का दाहिना पंख एयरबस के टेल स्टेबलाइजर को चीरता हुआ दिख रहा है, जिसका मलबा पूरे टरमैक पर बिखरा हुआ है.

ये भी पढें- Air India Crash, बोइंग-एयरबस टक्कर और अब SpiceJet की फ्लाइट में आसमान में खुल गई खिड़की; फिर क्या हुआ

आप भी देखिए वीडियो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Daily Mail (@dailymail)

हालांकि इस क्रैश में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. नेटिजंस ने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए दोनों विमानों के पायलटों को गैर-जिम्मेदार बताकर उनकी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'एविएशन इंडस्ट्री में स्पष्ट रूप से कुछ गंभीर चल रहा है. भगवान हमें सुरक्षित रखें. हे भगवान, क्या पायलट वास्तव में अंधे हैं? पता नहीं एरोबिक्स की दुनिया में क्या चल रहा है, लेकिन यह वास्तव में मुझे विमान में कूदने से रोकता है.

दूसरे यूजर ने अपनी टिप्पणी में लिखा- 'आप क्या सोचते हैं. मुझे बताओ, क्या उन्होंने इतनी नजदीक खड़े प्लेन को नहीं देखा. इन दिनों विमानन इंडस्ट्री में क्या गड़बड़ है'.  तीसरे ने लिखा- अभी 15 दिन भी न बीते थे एयर इंडिया प्लेन क्रैश के और ये कांड हो गया.

पायलट सस्पेंड

वियतनाम एयरलाइंस ने चल रही जांच के तहत प्रत्येक विमान से दो-दो पायलटों को निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि एयरबस को शायद सही तरीके से पार्क नहीं किया गया था, जिससे टक्कर हुई होगी. बोइंग के विंगटिप को नुकसान पहुंचा, और घटना के बाद दोनों विमानों को रोक दिया गया.

Read More
{}{}