Shashi Tharoor Russia visit: कांग्रेस सांसद शशि थरूर पिछले लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच वो रूस पहुंचे हैं. राजधानी मॉस्को में एक मीटिंग के दौरान अचानक वो फ्रेंच में बात करने लगे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. मास्को में उन्होंने अपने कूटनीतिक तेवर तो दिखाए ही साथ ही फ्रेंच भाषा में बातचीत करके सबको चौंका दिया. ये मीटिंग रूस के लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के चेयरमैन लियोनिद स्लुत्स्की के साथ हुई जिसमें आतंकवाद पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई.
थरूर ने फ्रेंच में जवाब दिया..
असल में बैठक में रूसी नेता ने जब बताया कि रूस अगले साल की शुरुआत में आतंकवाद के खिलाफ एक सम्मेलन आयोजित करेगा. जिसमें भारत, रूस, चीन, तुर्की, ईरान और पाकिस्तान शामिल होंगे. इस पर शशि थरूर ने फ्रेंच में जवाब दिया और पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने पाकिस्तान को बकायदा लताड़ भी लगाई.
आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा..
थरूर ने कहा कि एक ऐसा देश है जो आतंकवादी समूहों को पनाह देता है. वहां इनके मुख्यालय हैं वहीं ट्रेनिंग होती है. वहीं हथियार मिलते हैं और फिर इन्हें दूसरे देशों में भेजा जाता है. हम इस सच्चाई को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि पाकिस्तान में इनको संरक्षण मिलता है. थरूर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और उनकी भाषा की काफी सराहना हुई.
What a man @ShashiTharoor is. Thrashing Pakistan in French while interacting with French delegates. pic.twitter.com/YtMrU4SvjJ
— Mr Sinha (@MrSinha_) June 25, 2025
वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने उनकी फ्रेंच पर पकड़ को भारत की सॉफ्ट पावर बताया. बैठक के बाद थरूर ने ट्विटर पर लिखा कि रूसी सांसद स्लुत्स्की से दोबारा मिलना अच्छा रहा. उन्होंने कुछ महीने पहले नई दिल्ली में भारतीय संसद का दौरा किया था. हमने क्षेत्रीय शांति ऑपरेशन सिंदूर और भविष्य के संसदीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की.