Vietnam Biggest Scam: वियतनाम की मशहूर रियल एस्टेट बिजनेसवुमन त्रूंग माई लान ने बैंक घोटाले से जुड़े धन को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वह इस पैसे को लौटाकर अपनी मौत की सजा को टालने की कोशिश कर रही हैं. मंगलवार को उनकी अपील की सुनवाई शुरू हुई, जहां उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखी.
लान के वकील गियांग होंग थान्ह के मुताबिक वह बॉन्ड होल्डर्स को भुगतान करने के लिए फंड जुटाने में लगी हुई हैं. इसके बाद वह अपनी मौत की सजा से जुड़े बकाया धन को चुकाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने अभियोजन एजेंसियों से 15 ट्रिलियन डोंग (करीब 585 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की रकम बैंकों से वापस दिलाने की अपील की है.
68 वर्षीय लान को अप्रैल 2024 में साइगॉन कमर्शियल बैंक से 12.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के गबन का मुजरिम पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी. दिसंबर में उनकी अपील खारिज कर दी गई थी लेकिन अगर वह घोटाले की कुल रकम का कम से कम 75% वापस लौटा देती हैं, तो उनकी सजा को कम किया जा सकता है.
अक्टूबर में एक अन्य मामले में लान को 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अवैध रकम को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार ले जाने और 446 ट्रिलियन डोंग की मनी लॉन्ड्रिंग में दोषी पाया गया था. इसके अलावा उन पर 30 ट्रिलियन डोंग के बॉन्ड घोटाले का भी आरोप है, जिसके चलते उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
लान के खिलाफ वियतनाम के इतिहास का सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला साबित हुआ है, जिसने देशभर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है. यह मामला वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के ज़रिए चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की सबसे चर्चित मिसाल बन चुका है, जिसके तहत कई बड़े अफसरों और कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.
अपनी सजा को कम करवाने के लिए लान ने चार और वकीलों को अपनी कानूनी टीम में शामिल किया है. उनके साथ 27 अन्य सह-आरोपियों ने भी सजा में राहत की अपील की है. लान की अपील सुनवाई 21 अप्रैल तक जारी रहने की उम्मीद है.