trendingNow12791475
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

बकरीद पर कुर्बानी देने की चल रही थी तैयारी, अचानक 14000 लोग जख्मी हो गए, अस्पतालों में हड़कंप

Viral Video: अस्पतालों में मचे कोहराम के बीच सोशल मीडिया पर वीडियो में घबराई हुई भेड़ों, बकरियों, बछड़ों और अन्य जानवरों के भागने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस साल बकरीद के मौके पर बिना किसी पेशेवर मदद के कुर्बानी देने की कोशिश में 14,000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. 

बकरीद पर कुर्बानी देने की चल रही थी तैयारी, अचानक 14000 लोग जख्मी हो गए, अस्पतालों में हड़कंप
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 08, 2025, 06:21 PM IST
Share

Eid Al Adha Turkiye Viral video: ईद-उल-अज़हा के दिन अरब जगत और खासकर इस्लामिक शासन वाले शहरों में हर साल की तरह कुछ जाने-पहचाने दृश्य दिखते हैं. हालांकि किसी शहर में कुछ आराजकता दिखती है तो कहीं और कई लोग घायल नजर आते हैं. शनिवार को बकरीद के दिन ठीक वैसा ही नजारा दिखा पाकिस्तान के जिगरी माने जाने वाले देश तुर्किये में जहां बकरीद के मौके पर कुर्बानी के जानवर खुलेआम सड़कों पर भागते नजर आए, लोग उनका पीछा कर रहे थे. इस भागदौड़ में करीब 14 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए. 

बकरीद पर ऐसे थे नजारे

बीते शनिवार को दिन-भर तुर्किये के अस्पतालों में लोगों का तांता लगा रहा. कई वीडियो वायरल हुए. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में घबराई हुई भेड़, बकरियां और बछड़े गलियों से भागते हुए और ट्रैफ़िक को चीरते हुए दिखाई देते हैं, और कसाई और बच्चे उनका पीछा करते हैं. काहिरा में, एक वायरल क्लिप में एक भयभीत भेड़ को कारों और मोटरसाइकिलों के बीच भागते हुए दिखाया गया, जबकि अन्य में जानवरों को दुकानों में घुसते हुए और मामूली चोटों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया. हालांकि कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई.

ज़ी न्यूज़ वीडियो और आंकड़े की पुष्टि नहीं करता

आपको बताते चलें कि एक दो नहीं दर्जनों अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बकरीद के मौके पर जानवरों को सड़कों पर दौड़ लगाते और उनकी चपेट में आने से घायल हुए लोगों को देखा गया. किसी वीडियो में कोई कुर्बानी का जानवर लोगों के शोरूम और दुकानों में घुस गया वहीं तुर्किये की गली- मोहल्लों में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल दिखा.

ये भी पढ़ें- बकरीद पर कुर्बानी भी नहीं दे सके लाखों लोग, इन मुसलमानों को हज करने की इजाजत भी नहीं होती

इंटरनेट पर मौजूद कई यूजर्स ने इन पलों को मज़ेदार कैप्शन के साथ शेयर किया, वहीं कुछ लोगों ने इसमें शामिल खतरों और जानवरों पर पड़ने वाले तनाव के बारे में चिंता जताई. समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक काहिरा में मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. वालिद हिंदी ने कहा- 'वीडियो मनोरंजक लग सकते हैं, लेकिन वे अक्सर जानवरों और इसमें शामिल लोगों दोनों के लिए संकट को दर्शाते हैं. मजेदार वीडियो के पीछे असली लोग हैं, जिनमें से कुछ ने कुर्बानी का खर्च उठाने के लिए महीनों तक पैसे बचाए हैं और भागते हुए जानवर के पीछे अक्सर एक डरा हुआ बच्चा, घबराया हुआ माता-पिता या खतरे में पड़ा कोई मोटर चालक होता है.'

तुर्किये में इस साल बकरीद के मौके पर बिना किसी पेशेवर मदद के कुर्बानी देने की कोशिश में 14,000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. देश के स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशिक्षित कसाईयों पर ही भरोसा करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: प्रिय पाठकों ये खबर आपको जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. खबर में एंबेंड किए गए वीडियो विदेशी एक्स हैंडल्स से लिए गए हैं. ज़ी न्यूज़ इनमें लिखे शब्दों और दावों की पुष्टि नहीं करता है. इसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.

Read More
{}{}