trendingNow12732462
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

रॉयल प्रिंस पर आरोप लगाने वाली जुफ्रे ने कर लिया सुसाइड, फेमस स्कैंडल का किया था खुलासा

Prince Andrew: वर्जीनिया ने ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू पर भी आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि जब वे 17-18 साल की थीं तब प्रिंस एंड्रयू ने उनका यौन शोषण किया. हालांकि प्रिंस एंड्रयू ने इन आरोपों से इनकार किया था.

रॉयल प्रिंस पर आरोप लगाने वाली जुफ्रे ने कर लिया सुसाइड, फेमस स्कैंडल का किया था खुलासा
Gaurav Pandey|Updated: Apr 27, 2025, 11:46 AM IST
Share

Virginia Giuffre: ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के प्रिंस एंड्रयू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली और दुनिया भर में एक चर्चित सेक्स स्कैंडल का राज खोलने वाली वर्जीनिया जुफ्रे ने सुसाइड कर लिया है. उनकी टीम की तरफ से बताया गया है कि 41 वर्षीय जुफ्रे ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में अपने फार्महाउस पर शुक्रवार को अपनी जान ले ली. वर्जीनिया ने कारोबारी जेफ्री एप्सटीन के सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क को उजागर कर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं.

कई आपराधिक साजिशों का पर्दाफाश
असल में वर्जीनिया ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया लेकिन यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी के खिलाफ डटकर लड़ती रहीं. डीडब्ल्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार ने एक बयान में उन्हें 'निडर योद्धा' बताते हुए कहा कि उन्होंने संघर्षों के बावजूद हमेशा उम्मीद की एक किरण बिखेरी. वर्जीनिया ने किशोरावस्था में ही अमेरिकी कारोबारी जेफ्री एप्सटीन और उसके सहयोगियों के खिलाफ आवाज उठाई थी जिससे कई आपराधिक साजिशों का पर्दाफाश हुआ. एप्सटीन ने 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी.

ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू पर भी आरोप
वर्जीनिया ने ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू पर भी आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि जब वे 17-18 साल की थीं तब प्रिंस एंड्रयू ने उनका यौन शोषण किया. हालांकि प्रिंस एंड्रयू ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन बढ़ते विवादों के बीच उन्हें राजसी कामकाज से खुद को अलग करना पड़ा. 2022 में कोर्ट की मध्यस्थता से इस मामले में सुलह हुई थी हालांकि सुलह की रकम को सार्वजनिक नहीं किया गया.

पति और बच्चों से अलग होना पड़ा 
वर्जीनिया का हालिया जीवन भी संघर्षों से भरा रहा. उन्हें हाल ही में अपने पति और बच्चों से अलग होना पड़ा था और पर्थ शहर में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा से जुड़े एक मामले की सुनवाई जून में होनी थी. इसके अलावा हाल ही में हुए एक एक्सीडेंट ने उनकी परेशानियां और बढ़ा दी थीं. वर्जीनिया अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं. जिन्हें उनका परिवार 'उनकी जिंदगी की रौशनी' कहकर याद कर रहा है.

Read More
{}{}