World News In Hindi: इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्ध करीब डेढ़ साल से जारी है. बीच में बंधकों की रिहाई और शांति बहाली को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ. कुछ समय तक गोलीबारी बंद रही लेकिन अब इजरायल एक बार फिर गाजा पर हमले कर रहा है. इस बीच पश्चिम एशिया से दूर रूस से हमास के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल अक्टूबर, 2023 में जब हमास ने इजरायल पर हमला बोला था तो उस वक्त सैकड़ों इजरायलियों समेत कई रूसी नागरिकों को भी बंधक बना लिया था. अब उसने उनमें से कुछ रूसी बंधकों को रिहा कर दिया है. इस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास का शुक्रिया अदा किया है.
सिर्फ इतना ही नहीं समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की खबर के मुताबिक पुतिन ने गाजा पट्टी में फरवरी में रिहा किए गए रूसी नागरिक अलेक्जेंडर ट्रूफानोव और उसके परिवार के दो सदस्यों का बुधवार देर रात क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) में स्वागत किया. रूसी राष्ट्रपति ने क्रेमलिन में प्रमुख रब्बी बर्ल लेजर सहित अन्य शीर्ष रूसी यहूदी नेताओं की मौजूदगी में बंधकों से मुलाकात की.
इस दौरान पुतिन ने कहा कि आपकी आजादी फलस्तीनी लोगों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ रूस के कई वर्षों के स्थिर संबंधों का नतीजा है. उन्होंने कहा, 'यहां हम हमास के नेतृत्व और राजनीतिक शाखा के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने इस मानवीय कार्य को अंजाम देने में हमारी मदद की.'
इजरायल-हमास युद्ध
इजराइल पर सात अक्टूबर 2023 को हमास के अप्रत्याशित हमले में कम से कम 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में जवाबी कार्रवाई की थी, जिससे दोनों पक्षों के बीच युद्ध छिड़ गया था. इजराइल-हमास युद्ध में 50 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.
इजराइल पर हमले के दौरान हमास लड़ाकों ने अलेक्जेंडर ट्रूफानोव, उसकी मां एलेना ट्रूफानोवा, दादी इरीना टाटी और मंगेतर सापिर कोहेन को अगवा कर लिया था और उन्हें गाजा पट्टी ले गए थे. हमास के हमले में परिवार के मुखिया विटाली ट्रूफानोव की मौत हो गई थी. इसमें बताया गया है कि एलेना, इरीना और सापिर को 53 दिन बाद रिहा कर दिया गया था.
खबर के मुताबिक, एलेक्जेंडर लगभग 500 दिन तक हमास की कैद में रहा. उसे इजराइल-हमास के बीच हुए युद्ध-विराम समझौते के तहत इस साल 15 फरवरी को रिहा कर दिया गया. खबर के अनुसार, पुतिन ने बाकी बंधकों की रिहाई में मदद देने का वादा किया.