trendingNow12238944
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

राष्ट्रपति जेलेंस्की की मर्डर की कोशिश, यूक्रेन के ही 2 अधिकारी अरेस्ट.. बड़ा खुलासा

Russia Ukraine: यह चौंकाने वाला खुलासा है कि रूसी राज्य सुरक्षा सेवा से संबंधित एजेंट्स ने ये करतूत की है, वे यूक्रेन में ही थे और अधिकारी थे. वे जेलेंस्की का अपहरण और हत्या करने के लिए उनके राष्ट्रपति के अधीन काम करने वाले बॉडीगार्ड की तलाश में जुटे थे.

राष्ट्रपति जेलेंस्की की मर्डर की कोशिश, यूक्रेन के ही 2 अधिकारी अरेस्ट.. बड़ा खुलासा
Zee News Desk|Updated: May 07, 2024, 11:59 PM IST
Share

Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेनी खुफिया रोधी जांचकर्ताओं ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अन्य शीर्ष सैन्य और राजनीतिक हस्तियों की हत्या की रूसी साजिश को नाकाम कर दिया है. यूक्रेन की राज्य सुरक्षा सेवा ने मंगलवार को यह दावा किया. एक बयान में कहा गया है कि शीर्ष अधिकारियों की सुरक्षा करने वाले यूक्रेन के स्टेट गार्ड के दो कर्नल को रूस की संघीय सुरक्षा सेवा द्वारा तैयार की गई साजिश को अंजाम देने की कोशिश करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है.

असल में विज्ञप्ति के मुताबिक, फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद इन संदिग्ध अधिकारियों की भर्ती की गई थी. विज्ञप्ति में राज्य सुरक्षा सेवा के प्रमुख वासिल मलियुक के हवाले से कहा गया है कि मंगलवार को पांचवें कार्यकाल के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शपथ से पहले इस हमले को अंजाम देने की साजिश रची गई थी. 

गुप्त ऑपरेशन का निरीक्षण..
मलियुक ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से साजिश से जुड़े तथ्यों की जांच के लिए शीर्ष स्तर पर गुप्त ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे हैं. यूक्रेन द्वारा रूस पर जेलेंस्की की हत्या की साजिश रचने का आरोप नया नहीं है. जेलेंस्की ने दावा किया कि 2022 में उनकी हत्या के कम से कम 10 प्रयास हुए हैं. 

यूक्रेन की स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने मंगलवार को यह भी कहा कि साजिश में यूक्रेन की सेना के शीर्ष अधिकारी और राजनीतिक व्यक्ति भी साजिशकर्ताओं के निशाने पर थे. स्टेट सिक्योरिटी सर्विस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूक्रेन के स्टेट गार्ड में कार्यरत दो कर्नल गिरफ्तार किए गए हैं. फिलहाल साजिश में शामिल दो एजेंटो को गिरफ्तार किया है. Agency Input

Read More
{}{}