UK ugliest building: समय खराब होता है तो क्या इंसान-क्या मकान और क्या दुकान? दौलत-शोहरत-रुतबा सब मिट्टी में मिल जाते हैं. यहां बात सात समंदर पार जलवा बिखेरने वाली उस इमारत की जो आज किसी होटल के डंपिंग ग्राउंड की तरह हो गई है. इससे लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि हर जगह गंदगी का ढेर लगा है. बदबू आती है. स्नूकर हॉल के सामने लोग घरों का कचड़ा फैला रहे हैं. भारत के स्वच्छ भारत अभियान की तरह लंदन में साफ-सफाई पसंद लोग गंदगी की समस्या से क्यों जूझ रहे हैं? इसकी वजह आपको हैरान कर देगी.
स्थानीय लोगों का एक ग्रुप दूसरों के फेंके गए कचरे की साफ-सफाई करने के लिए नियमित रूप से सड़कों पर घूमता है. क्लेटन स्ट्रीट, ब्लैकबर्न के आस-पास लोकेशन में मौजूद स्नूकर हॉल और अन्य जगहों पर जिस तरह अवैध रूप से कूड़े का पहाड़ डंप किया जा रहा है, ये नजारा आंखों में किरकिरी बनकर खटकता है.
'हर हफ्ते यहां और अधिक कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. जितना गंद लोग फैलाते हैं, हम उतनी तेज सफाई करते हैं. 'गद्दे, बिस्तर, सोफे सभी हाल ही में फेंके गए थे.' स्थानीय लोगों का ये कहना है कि लोग बस में, वैन में और अपनी कार में आते हैं और बाड़ के ऊपर अपना कचरा फेंक देते हैं. 'फिर हवा से कुछ कूड़ा-करकट उड़कर सड़क पर आ जाता है. इसमें फूड वेस्ट भी होता है, जो बहुत बास मारता है, उसकी दुर्गंध दिमाग खराब कर देती है.'
डैन चैडविक, जो चैरिटी रूट्स कम्युनिटी के लिए काम करने वाले डैन चैडविक का कहते हैं कि लोगो को जागरूक करने के लिए हम वहां जाकर उसे पूरी तरह से साफ करना चाहते हैं, क्योंकि इससे क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा.
प्रॉपर्टी में गड़बड़!
डैन अपनी बात बढ़ाते हुए कहते हैं कि ये निजी संपत्ति है और हम नहीं जानते कि इमारत का मालिक कौन है. हम इसे साफ करने में सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हम जितना साफ करते हैं, लोग उतनी गंदगी कर जाते हैं. गद्दे, बिस्तर, सोफे और टूटा फर्नीचर सबकुछ छह फुट ऊंची बाड़ पर डाल दिया गया. मानो ये बिल्डिंग कोई डंपिग ग्राउंड हो. मार्च 2020 में, इस बिल्डिंग में आग लगने से इसकी छत गिर पड़ी थी. उसी दौरान स्थानीय निवासी 67 वर्षीय जेफ्री पिकिन ने इस साइट में ही कुछ गड़बड़ होने का दावा किया था.
34 साल के वालंटियर डेन ने का कहना है कि वो यहां फैले कूड़े को बीनने के लिए स्थानीय लोगों की टीम बुलाते हैं. हर हफ्ते, हम एक ग्रुप बनाकर जाते हैं. उसी दौरा हम लोगों को कूड़ा न फैलाने के लिए प्रोत्साहित करने दूसरों की फैलाई गंदगी खुद साफ करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कूड़े के ढेर की वजह से यहां आस-पास रहने वाले लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है.'
'प्रशासन कह रहा हम कुछ नहीं कर सकते'
स्थानीय निवासी 34 वर्षीय डेन टेलर ने कहा कि परिषद ने कहा है कि 'वे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि यह निजी संपत्ति है.' डेन का मानना है कि वे 'पुराने स्नूकर हॉल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवा कर पता लगा सकते हैं कि कौन यहां का माहौल खराब कर रहा है. टेलर ने ये भी कहा, 'जहां तक मुझे याद है यह काफी समय से गड़बड़ चल रही है. क्या पता वहां लगे कैमरे ही खराब हों.
उन्होंने आगे कहा, 'हम सड़क को यथासंभव कूड़ा-मुक्त रखने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन जिस हिसाब से कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है, उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि ये इलाका कभी साफ भी हो पाएगा, मुझे लगता है कि गंद फैलाने वाले रात में आते हैं और कचरा डाल देते हैं. ये जगह सालों से खाली है, ये इतनी बुरी स्थिति में नहीं थी, काश इसे अबतक साफ कर दिया जाता.'
प्रशासन का बयान
वहीं डार्विन काउंसिल के साथ ब्लैकबर्न में पर्यावरण और समुदाय के रणनीतिक निदेशक मार्टिन ईडन ने कहा, 'हम क्लेटन स्ट्रीट पर फ्लाई टिपिंग साइट की हालत के बारे में अच्छी तरह जानते हैं. हम इसे निजी भूमि होने के बावजूद जितनी जल्दी हो सके इसे साफ करवाने के लिए काम कर रहे हैं, देर इसलिए हो रही है क्योंकि ये जगह हमारे अधिकार क्षेत्र के बाहर है.
'हम ज़मीन के मालिक के साथ साइट का दौरा करने के लिए काम कर रहे हैं ताकि हमें अपराधियों की पहचान करने के लिए कचरे की जांच करने की अनुमति मिल सके. इस मामले को लेकर हमने स्थानीय कारोबारियों और मकान मालिक दोनों से सावधानी से बात की है. हमें यहां कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा कचरा फेंकने के सबूत मिले हैं.
मालिक को चेतावनी जारी
काउंसिल ऑफिसर का कहना है कि उन्होंने जमीन के मालिक को कम्युनिटी सेफ्टी वार्निंग लेटर जारी करके जवाब मांगा है हमने उससे निर्धारित समय सीमा के भीतर कचरा हटवाने के लिए कहा है. डेडलाइन के भीतर काम पूरा न होने पर भूमि मालिक के खिलाफ आगे और कड़ा एक्शन लिया जाएगा, क्योंकि 'फ्लाई टिपिंग' एक सामाजिक और दंडनीय अपराध है, जिसका दोषी पाए जाने पर लैंड लॉर्ड को भारी जुर्माना या छह महीने की कैद या फिर दोनों का सामना करना पड़ सकता है.'