UFO News: कोलंबिया शहर में एक बार फिर यूएफओ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. एक धातु का गोला बुगा शहर में 2 मार्च को देखा गया था. जो शहर के ऊपर नजर आई थी. जिसके बाद लोगों को शक था कि ये यूएफओ है. इसे लेकर वैज्ञानिकों ने जांच शुरू की तो वो आश्चर्य में पड़ गए हैं. तीन-परत वाले इस गोले की जांच विशेषज्ञों ने की जिसके बाद बताया कि यह धातु का गोला अंतरिक्ष से ही आया है.
इसे लेकर विशेषज्ञों में से जोस लुइस वेलाज़क्वेज़ ने कहा कि इसे गोले में कोई वेल्ड या जोड़ नहीं हैं. जिससे मानव निर्माण के संकेत मिलते हैं, हालांकि एक तरफ उन्होंने ये बात कही तो दूसरी तरफ जूलिया मॉसब्रिज इसे एक बेहतरीन कला परियोजना मानती हैं. उन्होंने जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेने की सलाह देती हैं. बता दें कि जूलिया मॉसब्रिजसैन डिएगो विश्वविद्यालय के भौतिकी और जैवभौतिकी विभाग की सदस्य हैं.
इसके अलावा मॉसब्रिज ने आगे बताया कि वे एक ऐसे दौर में प्रवेश करने वाले हैं जिसमें जो भी अप्रत्याशित घटनाएं होंगी और वो उनके बारे में परीक्षण करेंगी. उन्होंने कहा हम सीख रहे हैं कि हम पूरी तरह से नहीं समझ पा रहे हैं कि हमारे आसमान या पानी में क्या है. कुछ ऐसा हो रहा है जो हमसे बड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि असामान्य उड़ने वाली वस्तुओं आमतौर पर यूएफओ कहा जाता है ये नई नहीं है. पहले भी ये देखी जा चुकी है. साथ ही साथ कहा जब ऐसी चीजे खोजी जाती हैं तो अंतर्राष्ट्रीय नियमों को ध्यान में रखना पड़ता है
उन्होंने सुझाव दिया कि इसके विशेष जानकारों को यूएफओ लेबल करने से पहले वस्तु की जांच करनी चाहिए. इसे गैलीलियो प्रोजेक्ट जैसे ग्रुपों को भेजना चाहिए ताकि वहां ये पता लगाया जा सके कि ये गैर मानव निर्मित हैं. हालांकि इसकी जांच की जा रही है अब देखने वाली बात होगी की वैज्ञानिक क्या जानकारी देते हैं.