trendingNow12863056
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

तो इसलिए भारत से चिढ़ गए ट्रंप... अमेरिकी विदेश मंत्री ने पहली बार कैमरे पर निकाल दी खुन्नस

Trade Deal: रुबियो ने माना कि भारत अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग है. लेकिन हर मुद्दे पर 100 प्रतिशत सहमति नहीं हो सकती है.

तो इसलिए भारत से चिढ़ गए ट्रंप... अमेरिकी विदेश मंत्री ने पहली बार कैमरे पर निकाल दी खुन्नस
Gaurav Pandey|Updated: Aug 01, 2025, 07:25 AM IST
Share

India US Relations: ट्रेड डील पर भारत और अमेरिका की बात नहीं बन पाई. नतीजा यह रहा कि अमेरिका ने 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अमेरिका की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है. इन सबके बीच भारत को लेकर अमेरिका की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि ट्रंप आखिर क्यों भारत से चिढ़े हैं. उन्होंने कहा है कि भारत का रूस से तेल खरीदना अमेरिका भारत संबंधों में 'खटास का बड़ा कारण' बन चुका है. उन्होंने इसे point of irritation बताया.

रूस को यूक्रेन युद्ध में आर्थिक मदद?
असल में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फॉक्स रेडियो को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे रूस को अपने युद्ध प्रयासों को जारी रखने में मदद मिल रही है. हालांकि रुबियो ने माना कि भारत की ऊर्जा जरूरतें बड़ी हैं और वो कोयला.. गैस और तेल जैसी चीजें रूस से सस्ते दामों में खरीद रहा है. क्योंकि रूस पर लगे प्रतिबंधों के चलते उसे बाजार दर से कम कीमत पर तेल बेचना पड़ता है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इससे अप्रत्यक्ष रूप से रूस को यूक्रेन युद्ध में आर्थिक मदद मिल रही है.

दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग
रुबियो ने साफ किया कि भारत अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग है. लेकिन हर मुद्दे पर 100 प्रतिशत सहमति नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जब दुनिया में तेल बेचने वाले कई विकल्प हैं. तब भी भारत रूस से इतनी भारी मात्रा में तेल क्यों खरीद रहा है.

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच अभी बातचीत जारी है लेकिन यह बातचीत लटकी हुई है. ट्रंप ने भारत पर बहुत ऊंचे टैरिफ और अजीबोगरीब गैर आर्थिक व्यापार प्रतिबंधों का आरोप लगाया. ट्रंप ने BRICS समूह को लेकर भी तीखी टिप्पणी की. 

ट्रंप ने यह तक कह दिया कि BRICS अमेरिका के खिलाफ शत्रुतापूर्ण है और भारत का उसमें बढ़ता दखल भी परेशानी का कारण है. ट्रंप ने Truth Social पर लिखा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वे अपनी डेड अर्थव्यवस्थाएं साथ ले डूबें मुझे कोई मतलब नहीं.

FAQ
Q1: भारत और अमेरिका के बीच तनाव की वजह क्या है?
Ans: भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना अमेरिका के लिए चिंता का कारण बन गया है.

Q2: अमेरिका ने भारत पर क्या नई कार्रवाई की है?
Ans: अमेरिका ने भारत के आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.

Q3: ट्रंप ने भारत को लेकर क्या बयान दिया?
Ans: ट्रंप ने कहा कि भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्थाएं साथ ले डूबें.

Q4: BRICS को लेकर अमेरिका की क्या आपत्ति है?
Ans: ट्रंप ने BRICS को अमेरिका के लिए 'शत्रुतापूर्ण गठबंधन' बताया है.

Read More
{}{}