Dominican Republic Indian Student Missing News: डोमिनिकन गणराज्य में लापता हुई भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक की तलाश सोमवार को तेज कर दी गई. तलाश अभियान में यह तेजी तब आई जब अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद एक व्यक्ति उस समुद्र तट पर ले जाया गया जहां उसने छात्रा को आखिरी बार देखा था. उक्त व्यक्ति ने वहां अधिकारियों से बात की. इसके साथ ही सीन री-क्रिएट करवाकर घटना के बारे में अंदाजा लगाया गया.
आखिरी बार 6 मार्च को देखा गया
अमेरिका के पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय पढ़ने वाली छात्रा सुदीक्षा कोनांकी (20) को आखिरी बार पुंटा काना शहर के रिउ रिपब्लिक रिसॉर्ट में छह मार्च को देखा गया था. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं वह डूब तो नहीं गई. अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के छात्र जोशुआ रीबे को इस मामले में पूछताछ के लिए चिह्नित किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि रीबे ने कोनांकी को आखिरी बार देखा था.
अचानक समुद्र में उठी तेज लहरें
रीबे और उसके वकील ने समुद्र तट पर अधिकारियों से मुलाकात की. डोमिनिकन मीडिया के साथ-साथ एनबीसी और टेलीमंडो न्यूज चैनल में अभियोजक के साथ हुए साक्षात्कार के अनुसार, रीबे ने पुलिस को बताया कि वह समुद्र तट पर कोनांकी के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान समुद्र में तेज लहरें उठीं और वे इसमें खिंचे चले गए.
पलटकर देखा तो गायब हो चुकी थी छात्रा
रीबे ने बताया कि वह पूर्व लाइफगार्ड था और उन्होंने उसे तैरकर किनारे तक पहुंचाया. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि समुद्र तट पर पहुंचने पर उसे उल्टी हुई और कोनांकी ने कहा कि वह अपना सामान लेने जा रही है. जब उसने ऊपर देखा, तो वह गायब थी. इसके बाद उनसे कोनांकी की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला कि वह कहां चली गई.