trendingNow12716415
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Nikita Casap: हिटलर को मानता है आदर्श, ट्रंप की हत्‍या का था प्‍लान; मां-बाप को मारा

Who is Nikita Casap: अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़के ने अपने मां-बाप को मार डाला, ट्रंप को भी मारने की साजिश रच रहा था, अब जो खुलासे हुए हैं उसके बाद सभी हैरान हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन है निकिता कैसाप.

Nikita Casap: हिटलर को मानता है आदर्श, ट्रंप की हत्‍या का था प्‍लान; मां-बाप को मारा
krishna pandey |Updated: Apr 14, 2025, 11:30 AM IST
Share

Nikita CasapTeen accused of parents murder: अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के 17 साल की लड़के की खबर से पूरी दुनिया हैरान है. निकिता कैसाप नाम के लड़के पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रचने के आरोप लगा है. सबसे खतरनाक बात यह है कि उसके ऊपर अपने मां-बाप को भी मारने का आरोप लगा है. एसोसिएटेड प्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में खुली एक संघीय जांच के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने अपने माता-पिता को इसलिए मार डाला ताकि वह इस साजिश के लिए पैसा और आजादी हासिल कर सके. वह अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता था.

माता- पिता को मारा, सड़ गए थे शव
निकिता पर वॉकेसा काउंटी पुलिस ने पिछले महीने अपनी मां तातियाना कैसाप (35 साल) और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर (51 साल) की हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके अलावा उस पर चोरी और अन्य अपराधों के भी आरोप हैं. पुलिस ने 28 फरवरी को दोनों के शव उनके घर में पाए, जब परिवार वालों ने डोनाल्ड के काम पर न जाने और निकिता के स्कूल से दो हफ्ते तक गायब रहने की चिंता जताई. जांच में पता चला कि हत्याएं शायद 11 फरवरी को ही हो चुकी थीं. शव इतने सड़ चुके थे कि उनकी पहचान दांतों के रिकॉर्ड से करनी पड़ी.

जेल में है निकिता कैसाप
निकिता अभी वॉकेसा काउंटी जेल में है और उसकी जमानत 10 लाख डॉलर तय की गई है. वह 7 मई को वॉकेसा काउंटी कोर्ट में पेश होगा, जहां उसे औपचारिक रूप से आरोपों का सामना करना होगा. पुलिस का कहना है कि निकिता ने अपने माता-पिता को गोली मारकर मारा और फिर उनके शवों के साथ घर में कई हफ्ते रहा. बाद में वह 14,000 डॉलर नकद, पासपोर्ट और परिवार के कुत्ते के साथ भाग गया.

ड्रोन, विस्फोटक खरीदे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उसे कंसास में एक ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पकड़ा. उसके पास से अपने पिता मेयर का .357 मैग्नम रिवॉल्वर, 14,000 डॉलर से ज्यादा की ज्वैलरी, दोनों माता-पिता के पासपोर्ट और नकदी मिली. संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) का कहना है कि निकिता ने ड्रोन और विस्फोटक खरीदे थे और उसने अपनी योजनाएं कुछ लोगों के साथ शेयरक की थीं, जिनमें एक रूसी भाषी इंसान भी शामिल है.

ट्रंप की हत्‍या का था प्‍लान
एफबीआई ने निकिता के फोन से खतरनाक सामग्री बरामद की है, जिसमें "द ऑर्डर ऑफ नाइन एंगल्स" नाम के एक नियो नाजी ग्रुप से जुड़ी जानकारी शामिल है. यह ग्रुप नस्लवादी और चरमपंथी विचारों के लिए कुख्यात है. निकिता के फोन में एक तीन पन्नों का दस्तावेज भी मिला, जिसमें उसने ट्रंप की हत्या और सरकार को गिराने की बात लिखी थी. उसने इसे 'श्वेत नस्ल को बचाने' और 'यहूदी नियंत्रित' नेताओं से मुक्ति का रास्ता बताया था.

‌हिटलर की तस्वीरें और नारा
इस दस्तावेज में हिटलर की तस्वीरें थीं और नारे लिखे थे जैसे 'हेल हिटलर, हेल द व्हाइट रेस, हेल विक्ट्री.' निकिता ने लिखा था कि ट्रंप और शायद उपराष्ट्रपति को मारने से 'अराजकता' फैलेगी और सरकार गिर जाएगी. उसने यूक्रेन भागने की योजना भी बनाई थी और टेलीग्राम पर किसी से पूछा था, "क्या यूक्रेन में मैं अच्छे से जिंदगी बीता पाऊंगा, भले ही यह पता चल जाए कि मैंने अमेरिका में क्या कांड किया है?"

Read More
{}{}