trendingNow12298873
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

UK चुनाव में कश्मीर क्यों बना मुद्दा, PM सुनक की पार्टी के उम्मीदवार ने ऐसा क्या लिखा जिस पर मचा बवाल?

UK General Election:  लेबर पार्टी ने इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में डुडले से टोरी उम्मीदवार मार्को लोंगी की ओर से जारी एक पत्र को 'विभाजनकारी' करार दिया.

UK चुनाव में कश्मीर क्यों बना मुद्दा,  PM सुनक की पार्टी के उम्मीदवार ने ऐसा क्या लिखा जिस पर मचा बवाल?
Manish Kumar.1|Updated: Jun 19, 2024, 01:18 PM IST
Share

UK News: ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ( Labour Party) ने कंजर्वेटिव पार्टी के एक उम्मीदवार की तरफ से मतदाताओं को लिखे गए पत्र की आलोचना की है. इसमें मतदाताओं से लेबर पार्टी के ब्रिटिश भारतीय उम्मीदवार के बजाय उन्हें वोट देने की अपील की गई है ताकि कश्मीर मुद्दे का ब्रिटिश संसद में उठना सुनिश्चित किया जा सके. लेबर पार्टी ने पत्र को 'विभाजनकारी' करार दिया.

इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में डुडले से टोरी उम्मीदवार मार्को लोंगी की ओर से जारी आधिकारिक प्रचार अभियान पत्र की शुरुआत मुसलमानों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद के साथ की गई. इसके बाद, इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने का संदर्भ दिया गया है.

डडले में ब्रिटिश पाकिस्तानी/कश्मीरी समुदाय के वोटर्स को संबोधित पत्र में लिखा गया, ‘हाल में हमने मोदी की पार्टी बीजेपी को भारत में फिर से निर्वाचित होते देखा है. इसका मतलब है कि आने वाले महीनों में कश्मीर के लोगों के लिए और भी कठिन समय होगा.'

पत्र में आगे कहा गया, 'नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि वह कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने जा रहे हैं, जिसका मतलब होगा कि कश्मीरियों के सभी संप्रभु अधिकार और उनकी विशेष स्थिति को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. मैं 2019 में आपके सांसद के रूप में चुना गया था और अपने चुनाव के बाद से मैं कश्मीर के लोगों के प्रति भारत सरकार के अत्याचारों के खिलाफ बोलने में सबसे आगे रहा हूं.'

इसके बाद पत्र में मतदाताओं से 4 जुलाई को होने वाले यूके के आम चुनाव में इस आधार पर वोट डालने की अपील की गई है कि "कश्मीर के लिए संसद में कौन बोलेगा? क्या यह मैं हाऊंगा, या लेबर पार्टी की संसदीय उम्मीदवार सोनिया कुमार?'

सोनिया कुमार, ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते समय धर्म या विरासत कोई भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा, 'मैं हमारे एनएचएस [राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा] में एक फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करती हूं, और डुडले के सभी लोगों की मदद करती हूं, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो.'

लेबर इंडियन डायस्पोरा संगठन और लेबर ब्रिटिश भारतीय उम्मीदवार राजेश अग्रवाल ने एक्स पर लोंगी की आलोचना की और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से अपील की कि उनकी पार्टी लोंगी से अपना समर्थन वापस ले.

लेबर इंडियन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'लेबर इंडियंस राजनीतिक लाभ के लिए डुडले में समुदायों को विभाजित करने की मार्को लोंगी की गहरी विभाजनकारी रणनीति की निंदा करते हैं.'

इंदौर में जन्मे उद्यमी-राजनेता अग्रवाल, जो लीसेस्टर ईस्ट से लेबर सांसद चुने जाने के लिए प्रचार कर रहे हैं, ने पत्र को समुदायों को विभाजित करने का शर्मनाक प्रयास' बताया. उन्होंने कहा, 'लोंगी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उसके प्रति शून्य सहिष्णुता होनी चाहिए. ऋषि सुनक को पार्टी से पहले देश को प्राथमिकता देनी चाहिए और लोंगी के अभियान के लिए अपनी पार्टी का समर्थन तुरंत वापस लेना चाहिए और ब्रिटिश भारतीयों को अलग-थलग करने के प्रयास के लिए माफी मांगनी चाहिए.'

 

(एजेंसी इनपुट के साथ)   

Read More
{}{}