trendingNow12549743
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

IndiGo में लूट, इन्फ्लुएंसर के दावे में कितनी सच्चाई? एयरलाइन का रिएक्शन जानना भी जरूरी

Loot in IndiGo Flight: एनजीओ SheSays की संस्थापक और जानी-मानी सोशल वर्कर त्रिशा शेट्टी (Trisha Shetty) ने दावा किया कि इंडिगो की फ्लाइट में उनकी मां के साथ लूट हुई. एक सेलिब्रेटी और इन्फ्लुएंसर के चौंकाने वाले दावे के बाद एविएशन इंडस्ट्री में बवाल मच गया. अब आखिर में एयरलाइन कंपनी का बयान आया है. 

IndiGo में लूट, इन्फ्लुएंसर के दावे में कितनी सच्चाई? एयरलाइन का रिएक्शन जानना भी जरूरी
Shwetank Ratnamber|Updated: Dec 10, 2024, 06:41 PM IST
Share

Indigo Flight News: सड़क पर लूट संभव है, क्या हजारों फीट ऊपर आसमान छूते बादलों के बीच लूट हो सकती है? यह कोई दिमागी फितूर नहीं बल्कि वो दावा है जिसने नेटिजंस का दिमाग भन्ना दिया. दरअसल SheSays नाम के NGO की फाउंडर तृषा शेट्टी ने 'X' पर अपनी मां की कहानी शेयर की. बात निकली तो दूर तक गई. एविएशन इंडस्ट्री में उबाल आ गया और एयरलाइन को सामने आकर जवाब देना पड़ा. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

फ्लाइट में लूट का आरोप

तृषा शेट्टी ने आरोप लगाया कि उनकी मां को एक उड़ान के दौरान लूट लिया गया था. एक यात्री ने उनकी मां का बैग छीन. शेट्टी ने लिखा- 'प्रिय @IndiGo6E मेरी मां को आपकी फ्लाइट नंबर 6E 17 पर लूट लिया गया. फ्लाइट क्रू ने उनका हैंडबैग ऊपर की ओर रखा था. जब वो सो गईं तो एक यात्री ने उनका बैग छीन लिया. उनकी नींद उस वक्त खुली जब आरोपी उनका बैग छू रहा था. क्रू से शिकायत की तो मदद नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- मेरी अस्थियां गटर में बहा देना... 24 पेज का सुसाइड नोट लिख दुनिया छोड़ गया, वायरल हो रही अतुल के अंत की कहानी

अपनी व्यथा की कथा को खत्म करते हुए उन्होंने पूरे प्रकरण में अपनी मां की मदद करने वाले को पैंसेजर्स का आभार जताते हुए लिखा- 'आप लोगों की वजह से मां को अपना सामान वापस मिल गया. अन्य पैंसेजर्स ने भी शिकायत की कि कोई उनका सामान खंगाल रहा था. उम्मीद है आप कोई समाधान निकालेंगे, लेकिन बीच हवा में लूटा जाना बहुत परेशान करने वाला है.'

देखिए पोस्ट- 

एयरलाइन कंपनी की सफाई

पोस्ट वायरल होते ही इंडिगो का जवाब आया. कंपनी ने लिखा- 'मिस शेट्टी हम यह सुनकर चिंतित हैं और उस सिलसिले में आपसे बात करना चाहते हैं. आपसे रिक्वेस्ट है कि कृपया डीएम के माध्यम से अपना संपर्क विवरण साझा करें ताकि हम जल्द से जल्द आपकी सहायता कर सकें. एक अन्य पोस्ट में एयरलाइन ने लिखा- 'हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हमारे क्रू ने तुरंत एक्शन लेते हुए ये पुष्टि की कि उनका कोई भी सामान गायब नहीं है. क्रू ने उन्हें समझाया कि वो औपचारिक शिकायत दर्ज करने का विकल्प चुन सकती हैं, जिसके लिए उसे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा और वे उसकी कनेक्टिंग फ्लाइट के कारण मामले को आगे नहीं बढ़ाने के उसके फैसले का सम्मान करते हैं.'

अब उनका मामला वो जाने, लेकिन इस खबर ने आम आदमी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. माना जाता है कि फ्लाइट में सफर ज्यादा सेफ होता है. अब वहां भी ऐसे मामले सामने आएंगे तो क्या होगा?

आपको बताते चलें कि इंडिगो को 2024 एयरहेल्प स्कोर रिपोर्ट में दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस की लिस्ट में जगह मिली थी. हालांकि उस समय कम लागत वाली घरेलू एयरलाइन ने सर्वे की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए उस रिपोर्ट से किनारा कर लिया था.

Read More
{}{}