Where is World Only Airport Train Runway: दुनियाभर में सैकड़ों हवाई अड्डे हैं, जहां से रोजाना लाखों लोग विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं. ये सब हवाई अड्डे अपनी-अपनी खासियतों के लिए प्रसिद्ध हैं. इन हवाई अड्डों पर बने रनवे केवल हवाई जहाजों के लिए रिजर्व होते हैं और कोई दूसरा वाहन उस पर नहीं चल सकता. ऐसा न करने पर वहां बड़ा हादसा होने का डर रहता है, जिसके चलते वहां पर दूसरी गाड़ी को आने से रोका जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा अनोखा हवाई अड्डा भी है, जहां पर हवाई जहाज और ट्रेन दोनों चलते हैं. चलिए हम आपको इस इस दिलचस्प एयरपोर्ट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट ट्रेन रनवे कहां है?
दुनिया का यह अनोखा हवाई अड्डा न्यूजीलैंड का गिस्बोर्न एयरपोर्ट है. यह वर्ल्ड के बाकी एयरपोर्ट से इस मामले में अलग है कि वहां पर ट्रेन और प्लेन दोनों एक ही रनवे का इस्तेमाल करते हैं. यहां पर कई बार ट्रेन को कई बार इंतजार करना पड़ता है तो कई बार ट्रेनों के गुजरने की वजह से विमानों को उड़ने या उतरने के लिए इंतजार करना पड़ता है.
गिस्बोर्न एयरपोर्ट कितने क्षेत्रफल में फैला है?
रिपोर्ट के मुताबिक, गिस्बोर्न शहर न्यूज़ीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित है. यह एयरपोर्ट करीब 160 हेक्टेयर में फैला है. इस हवाई अड्डे की खास बात ये है कि इसके मेन रनवे के बीच से होकर पामर्स्टन नॉर्थ-गिस्बोर्न रेलवे लाइन गुजर रही है. इसके चलते पूरा एयरपोर्ट परिसर 2 हिस्सों में बंटकर रह जाता है.
कैसे मैनेज किया जाता है एयरपोर्ट का रनवे?
यह हवाई अड्डा सुबह सुबह 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक परिचालन में रहता है. इसके बाद रात में प्लेनों की उड़ान और रेलवे, दोनों के लिए इस एयरपोर्ट के लिए मेन रनवे को बंद कर दिया जाता है. दिन के समय में रनवे पर विमानों और ट्रेनों के संचालन के लिए बहुत बारीकी से मैनेजमेंट किया जाता है. जिससे कोई बड़ा हादसा न हो जाए.
हादसे बचाने के लिए ऐसे होता इंतजाम
इस एयरपोर्ट पर हर हफ्ते 60 से ज्यादा घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं. अगर साल भर की बात करें तो करीब डेढ़ लाख यात्री इस हवाई अड्डे से आवागमन करते हैं. इस अड्डे पर एक मेन रनवे और 3 एक्स्ट्रा रनवे हैं. दिन में जब कोई प्लेन मेन रनवे पर टेक ऑफ या लैंड होने वाला होता है तो ट्रेनों को सिग्नल पर रोक दिया जाता है. वहां जब कोई ट्रेन मेन रनवे से गुजर रही होती है तो प्लेनों को उतरने-उड़ने की प्रमीशन रोक ली जाती है.