World's Best 3 Airports: हमारी दुनिया बेहद ही अनोखी है. यहां कई ऐसे कई खूबसूरत एयरपोर्ट हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं. इन एयरपोर्ट्स की मुसाफिर तारीफ करते थकते नहीं हैं. लेकिन यहां हम आपको एशिया के ऐसे तीन एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 3 हवाई अड्डों में शुमार हैं. ये तीन एयरपोर्ट्स सिंगापुर, दोहा एयरपोर्ट और टोक्यो में स्थित हनेडा एयरपोर्ट हैं. तो चलिए इन एयरपोर्ट्स के बारे में जानते हैं.
यू.के. स्थित एविएशन रेटिंग प्लेटफ़ॉर्म के मुताबिक, एशिया में ही दुनिया के तीन सबसे अच्छे हवाई अड्डे हैं. 9 अप्रैल को मैड्रिड में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में, सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट को 2025 का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया. वहीं, हमाद इंटरनेशनल हवाई अड्डा (दोहा) और टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (हनेडा) लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
सिंगापुर एयरपोर्ट को इससे पहले 12 बार यह सम्मान मिल चुका है
खास बात यह है कि सिंगापुर एयरपोर्ट को इससे पहले 12 बार यह सम्मान मिल चुका है. अन्य पुरस्कारों के अलावा, इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट डाइनिंग, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट वॉशरूम और एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट भी घोषित किया गया.
चांगी एयरपोर्ट ग्रुप के सीईओ याम कुम वेंग ने कहा कि यह सम्मान पाकर उन्हें बहुत खुशी हुई है. उन्होंने कहा कि उन्हें इससे यात्रियों के लिए बेहतरीन यात्रा अनुभव मुहैया करने के लिए प्रोत्साहित करने में बेहद ही खुशी मिलेगी. यात्रियों को उनके यकीन के लिए धन्यवाद देने के अलावा, वेंग चांगी एयरपोर्ट समुदाय के भी आभारी हैं. उन्होंने कहा,' जैसे-जैसे हवाई यात्रा बढ़ती जा रही है, हम चांगी एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.'
1. सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट
2. हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
3. टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (हनेडा)
4. इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
5. नारिता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
6. हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट
7. पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डा
8. रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट
9. म्यूनिख हवाई अड्डा
10. ज्यूरिख एयरपोर्ट
11. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
12. हेलसिंकी-वंता हवाई अड्डा
13. वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
14. इस्तांबुल एयरपोर्ट ( तुर्की )
15. वियना इंटरनेशनल एयरपोर्ट
16. मेलबर्न हवाई अड्डा ( ऑस्ट्रेलिया )
17. चुबू सेंट्रेयर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
18. कोपेनहेगन हवाई अड्डा
19. एम्स्टर्डम शिफोल एयरपोर्ट
20. बहरीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
हमाद एयरपोर्ट का पहले भी रहा बेहतरीन एयरपोर्ट
दोहा का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट इससे पहले भी तीन बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार जीत चुका है. हालांकि, इसबार (2025) उसे में दूसरा स्थान मिला है. स्काईट्रैक्स के मुताबिक, यह वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग हवाई अड्डा और मध्य पूर्व का बेस्ट एयरपोर्ट भी है.
हनेडा एयरपोर्ट ने 70 मिलियन से ज्यादा यात्रियों को कराई यात्रा
70 मिलियन से ज्यादा यात्रियों के साथ टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (हनेडा) पैसेंजर ऑपरेशन में पहले स्थान पर रहा. इसके बाद सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा, जहां 60 से 70 मिलियन यात्रियों ने सफर किए थे. वहीं, हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 50 से 60 मिलियन मुसाफरियों ने यात्रा कराई.
टोक्यो ने बनाया खास रिकॉर्ड
जबकि, टोक्यो हवाई अड्डे को विश्व का सबसे स्वच्छ हवाई अड्डा (प्रमुख हवाई अड्डा), विश्व का सर्वश्रेष्ठ घरेलू हवाई अड्डा, तथा विश्व का सर्वश्रेष्ठ पीआरएम (कम गतिशीलता वाले व्यक्ति) और बेहतरीन सहूलियत मुहैया कराने वाला एयरपोर्ट भी घोषित किया गया है.