trendingNow12599238
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Phd छोड़ ज्वाइन किया OnlyFans, एडल्ट साइट पर देती हैं लेक्चर, कमाई जानकर LinkedIn ने किया बैन

Zara Dar: Phd छोड़कर एडल्ट कंटेट वाली वेबसाइट OnlyFans ज्वाइन करने वाले यूट्यूबर जारा डार ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एडल्ट वेबसाइट और यूट्यूब के होने वाले कमाई के अंतर को सबके साथ शेयर किया है. हालांकि उनका यह पोस्ट देखकर LinkedIn ने उन्हें बैन कर दिया है. 

Phd छोड़ ज्वाइन किया OnlyFans, एडल्ट साइट पर देती हैं लेक्चर, कमाई जानकर LinkedIn ने किया बैन
Tahir Kamran|Updated: Jan 13, 2025, 01:27 PM IST
Share

Youtuber Zara Dar: पीएचडी छोड़कर OnlyFans में बतौर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर ज्वाइन करने वाली यूट्यूबर जारा डार ने खुलासा किया है कि वे अपने STEM (विज्ञान, टेक्नोलॉडी, इंजीनियरिंग और मैथ) वीडियो एडल्ट पोर्न वीडियो साइट्स पर शेयर कर रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में डार ने कहा कि वे यूट्यूब और एक 'एडल्ट वेबसाइट' पर अपने लेक्चर प्रमोट कर रही हैं और यूट्यूब के मुकाबले उन्हें एडल्ट वेबसाइट पर तीन गुना ज्यादा कमाई हो रही है.

कितना पैसा देता है Youtube?

ज़ारा ने लिखा,'लोग शायद ये नहीं जानते लेकिन मैं एक ही STEM वीडियो यूट्यूब और एडल्ट वेबसाइट पर पोस्ट करती हूं. हालांकि यूट्यूब पर व्यूज़ ज्यादा मिलते हैं लेकिन पॉर्नहब पर 1 मिलियन व्यूज़ के लिए मिलने वाला ऐड रेवेन्यू लगभग तीन गुना ज्यादा है. उन्होंने अपने वीडियो 'What is a Neural Network?' का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. ज़ारा के मुताबिक 'एडल्ट वेबसाइट' पर 1 मिलियन व्यूज़ के लिए 1000 डॉलर (86000 भारतीय रुपये से ज्यादा) मिलते हैं, जबकि YouTube पर इतनी ही व्यूज़ के लिए 340 डॉलर (लगभग 29 हजार रुपये) मिलते हैं.

लोगों ने क्या कमेंट्स किए

उनका यह पोस्ट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आज मैंने कुछ नया सीखा. वहीं एक और यूजर ने लिखा,'कोई 'एडल्ट वेबसाइट' या OnlyFans पर मशीन लर्निंग वीडियो क्यों देखेगा? वहीं एक और ने कमेंट किया कि कौन जानता था कि STEM हर प्लेटफॉर्म पर इतना लोकप्रिय हो सकता है?

LinkedIn ने किया बैन 

ज़ारा ने एक और पोस्ट में बताया कि उनके इस तुलना वाले पोस्ट की वजह से LinkedIn ने उनका अकाउंट बैन कर दिया. उन्होंने लिखा,'मैंने वही पोस्ट X और LinkedIn पर शेयर किया था, जिसमें YouTube और 'एडल्ट वेबसाइट' के ऐड रेवेन्यू में फर्क बताया था. LinkedIn पर मेरा पोस्ट थोड़ा वायरल हुआ और कई 'टॉप वॉयसेस' ने मुझसे संपर्क किया लेकिन अचानक बिना किसी जानकारी के मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया.'

OnlyFans पर क्या बोली जारा डार

ज़ारा ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह पीएचडी छोड़कर OnlyFans मॉडल बन रही हैं. अपने यूट्यूब वीडियो 'PhD dropout to OnlyFans model' में उन्होंने बताया कि यह फैसला उनके लिए मुश्किल था लेकिन वह इसे लेकर दुखी नहीं हैं. उन्होंने इसे करियर बदलने और भविष्य को लेकर एक 'जुआ' भी करार दिया. ज़ारा ने कहा कि वह अपनी जिंदगी को उन सीमाओं से बाहर जीना चाहती हैं जो किसी अकादमिक संस्थान या कॉर्पोरेट ऑफिस की अपेक्षाओं के साथ आती हैं.

Read More
{}{}