trendingNow1zeeHindustan2047417
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology
Advertisement

घर की बेटी से न कराएं ये काम, वरना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी

Hindu Religion: बेटी से ही संसार है, जो समाज के लिए धरोहर व जननी मानी जाती है. हिंदू धर्म में तो बेटियों को साक्षात मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. इसलिए घर की बेटी से ये 4 काम न कराएं वरना घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. आइए जानते हैं, कौन-से वो काम हैं. 

घर की बेटी से न कराएं ये काम, वरना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी
  • बेटियों को लक्ष्मी स्वरूपा
  • झेलनी पड़ती है आर्थिक तंगी

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में बेटियों को मां लक्ष्मी का ही रूप माना गया है. लोगों को कन्याओं का सम्मान करना चाहिए ताकि घर में मां लक्ष्मी आती रहें. शास्त्रों में कहा गया है कि बेटियों से कुछ काम नहीं करवाने चाहिए वरना लक्ष्मी मां आपसे रुष्ट हो सकती हैं. आइए जानते हैं, वो कौन-से काम हैं.

हिंदू धर्म में जब किसी कन्या का जन्म होता है तो अक्सर यह कहा जाता है कि साक्षात लक्ष्मी जी आई हैं. इसका कारण यह है कि बेटी को घर के लिए लक्ष्मी माना गया है. हिंदू धर्म में बेटियों को देवी समान पूजनीय माना जाता है. इसलिए बेटियों या कुंवारी कन्याओं को किसी के पांव भी नहीं छूना चाहिए. बेटियां वो होती हैं, जिससे दो कुल रोशन होते हैं.  

न करवाएं ये काम
आमतौर पर घरों में बेटी ही जूठे बर्तन धोती हैं. लेकिन शास्त्रों में माना गया है कि घर के गंदे या जूठे बर्तन कभी भी बेटियों से नहीं धुलवाने चाहिए, क्योंकि ऐसा माना गया है कि यदि लड़की दूसरे की जूठे बर्तन धोती है, तो इससे घर में मां लक्ष्मी नहीं आती है. इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है.

बेटियों को लक्ष्मी स्वरूपा
हिंदू धर्म में बेटियों को लक्ष्मी स्वरूपा माना गया है. ऐसे में हम जाने-अनजाने में कई बार बेटियों के कुछ ऐसे काम करवा लेते हैं जिसके कारण हमें मां लक्ष्मी की नाराज हो जाती है. ऐसे में लक्ष्मी मां की कृपा बनाए रखने के लिए व्यक्ति को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

झेलनी पड़ती है आर्थिक तंगी
आपने बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना हुआ होगा कि लड़कियों से झाड़ू नहीं लगवानी चाहिए. इसे भी अशुभ माना गया है. यदि इस बात का ध्यान नहीं रखा जाता तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

बड़ों के पैर छूती हैं
कई जगह ये रिवाज देखने को मिलता है कि बेटियां घर अपने माता-पिता या अपने से बड़ों के पैर छूती हैं. लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के बेटियों का पैर छूना शुभ नहीं माना जाता. क्योंकि लड़कियां, लक्ष्मी माता का स्वरूप होती हैं. इसके साथ ही लड़कियों से पैर दबवाना भी शुभ नहीं माना जाता. 

 
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

Read More