trendingNow1zeeHindustan2125488
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology
Advertisement

Magh Purnima 2024: आज है माघ पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Magh Purnima 2024: आज माघ पूर्णिमा है. यह माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और ध्यान का बड़ा महत्व है. आज के दिन माघ स्नान समाप्त भी हो रहे हैं. 

Magh Purnima 2024: आज है माघ पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
  • जानें आज का पंचांग
  • जानिए आज का मुहूर्त

नई दिल्लीः Magh Purnima 2024: आज माघ पूर्णिमा है. यह माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और ध्यान का बड़ा महत्व है. आज के दिन माघ स्नान समाप्त भी हो रहे हैं. 

जानिए आज का पंचांग
तारीखः 24 फरवरी
वारः शनिवार
तिथिः पूर्णिमा (शाम 6 बजे तक इसके बाद प्रतिपदा तिथि)

मासः माघ
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः मघा (रात 10.29 बजे तक इसके बाद पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र)

करणः बव (सुबह 6 बजे तक इसके बाद बालव करण)
योगः अतिगंड योग (दोपहर 1.34 बजे तक इसके बाद सुकर्मा योग)
चंद्रमा का दिन-रात सिंह राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 6.57 बजे
सूर्यास्तः शाम 6.23 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व

विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत

चन्द्रबल और ताराबल
ताराबलः अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबलः मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन

आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 बजे से 6.04 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 बजे से 3.14 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 6.13 बजे से 6.38 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 11.41 बजे से 1.25 बजे तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.11 बजे से 12.57 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त
आज राहुकाल सुबह 9.48 बजे से 11.14 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 2.05 बजे से 3.31 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 6.57 बजे से 8.22 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 8.28 बजे से 9.14 बजे तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More