trendingNow1zeeHindustan2566124
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology
Advertisement

Saphala ekadashi: नजदीक है 2024 की आखिरी एकादशी, भूलकर भी कोई ना करे ये काम

2024 Last Ekadashi: सफला एकादशी पर ईमानदारी से व्रत रखने से, भक्त अपनी आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं, पिछली गलतियों को मिटा सकते हैं और एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं.

Saphala ekadashi: नजदीक है 2024 की आखिरी एकादशी, भूलकर भी कोई ना करे ये काम
  • 'सफला' का अर्थ है 'समृद्धि'
  • 26 दिसंबर को भूलकर भी ना करें ये काम

Saphala Ekadashi 2024: हर महीने के जैसे दिसंबर में दो एकादशी हैं. एक मोक्षदा एकादशी निकल चुकी है. अब बारी है 2024 की पड़ने वाली आखिरी एकादशी की. साल की अंतिम एकादशी सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) है. यह पौष माह में कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को मनाया जाने वाला एक पवित्र हिंदू व्रत दिवस है. यह दिन ब्रह्मांड के पालनहार भगवान विष्णु की भक्ति प्राप्त करने का स्पेशल दिन माना जाता है.

सफला एकादशी पर ईमानदारी से व्रत रखने से, भक्त अपनी आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं, पिछली गलतियों को मिटा सकते हैं और एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं. 'सफला' का अर्थ है 'समृद्धि', जो इस एकादशी को सफलता और खुशी पाने के लिए आदर्श बनाता है. सफला एकादशी 26 दिसंबर को है.

26 दिसंबर सफला एकादशी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम
-मसूर की दाल, चने, नॉनवेज ना खाएं
-कांसे के बर्तन में खाना ना खाएं
-जुआ नहीं खेलना चाहिए
-स्त्री प्रसंग से दूर रहें
-नमक, चावल, अन्न खाना वर्जित है
-इस दिन दो बार भोजन नहीं करना चाहिए

दिसंबर 2024 की आखिरी एकादशी: सफला एकादशी

- सफला एकादशी 2024 तिथि: 26 दिसंबर 2024, गुरुवार

-एकादशी तिथि प्रारंभ: रात्रि 10:29 बजे, 25 दिसंबर 2024

-एकादशी तिथि समाप्त: 12:43 पूर्वाह्न, 27 दिसंबर 2024

- सफला एकादशी 2024 पारण समय: 07:12 पूर्वाह्न से 10:39 पूर्वाह्न, 27 दिसंबर 2024

ये भी पढ़ें- Saphala Ekadashi 2024 Date: क्या क्रिसमस पर पड़ रही है साल की आखिरी एकादशी? जानें- व्रत और पारण का सही समय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More