trendingNow1zeeHindustan2507576
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology
Advertisement

Shani Margi 2024: कुंभ में इस दिन मार्गी होंगे शनि, जानें साढ़े साती और ढैय्या से किन राशियों को मिलेगी राहत

Shani Margi 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. कहा जाता है कि अगर जातक अच्छे कर्म करता है तो शनि देव शुभ फल देते हैं. वहीं बुरे कर्म करने पर दंड भी देते हैं. शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में है और 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं. शनि देव 30 जून 2024 को कुंभ राशि में वक्री हुए थे.

Shani Margi 2024: कुंभ में इस दिन मार्गी होंगे शनि, जानें साढ़े साती और ढैय्या से किन राशियों को मिलेगी राहत
  • 139 दिन बाद चलेंगे सीधी चाल
  • 29 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे

नई दिल्लीः Shani Margi 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. कहा जाता है कि अगर जातक अच्छे कर्म करता है तो शनि देव शुभ फल देते हैं. वहीं बुरे कर्म करने पर दंड भी देते हैं. शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में है और 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं. शनि देव 30 जून 2024 को कुंभ राशि में वक्री हुए थे.  

139 दिन बाद चलेंगे सीधी चाल

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि शनि वर्तमान में कुंभ राशि में वक्री हैं और इसी राशि में मार्गी होंगे. शनि देव 15 नवंबर 2024 को शाम 7.51 बजे स्वराशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं. वे गत 30 जून से इसी राशि में रहते हुए वक्री चल रहे थे जो 139 दिन बाद अपनी चाल बदल रहे हैं और अब सीधी चाल चलने जा रहे हैं. 

29 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे

शनिदेव आगामी 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे. इसके बाद वे 23 फरवरी 2028 तक मीन राशि में रहते हुए एक बार फिर वक्री व मार्गी होंगे. देश-दुनिया पर भी शनि के मार्गी होने का विशेष प्रभाव पड़ेगा. शनि के चाल बदलने या फिर राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. 

शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. यह करीब ढाई वर्ष में एक से दूसरी राशि में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं. शनि के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में उथल-पुथल शुरू होती है.

30 साल बाद कुंभ राशि में आए थे

शनि के सीधी चाल में आने से अधिकांश राशियों के लोगों के रुके हुए काम पूरे होने की प्रबल संभावना रहेगी. कुंभ राशि में उनका प्रवेश करीब 30 साल बाद गत 17 जनवरी 2023 को हुआ था जबकि कुंभ उनके स्वामित्व वाली ही राशि है. 

इन्हें मिलेगी बड़ी राहत

कुंभ शनि की मूल त्रिकोण राशि है. अभी मकर, कुंभ व मीन राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती और कर्क, वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है. जिसके चलते अब 15 नवंबर से शनिदेव के सीधी चाल चलने के बाद मकर, कुंभ व मीन राशि के लोगों को शनि की साढ़े साती एवं कर्क व वृश्चिक राशि के लोगों को शनि की ढैय्या से भी बड़ी राहत मिलेगी. 

यह भी पढ़िएः Saptahik Love Rashifal: इस राशि के जातकों का प्यार का इजहार करने के चक्कर में बन सकता है मजाक, पढ़ें 10 से 16 नवंबर का साप्ताहिक लव राशिफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More