trendingNow1zeeHindustan2400190
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology
Advertisement

Krishna Janmashtami 2024 Wishes: जन्माष्टमी पर अपनों को इस अंदाज में भेजें शुभकामनाएं, बिल्कुल खास होगा कान्हा का स्वागत

Krishna Janmashtami 2024 Wishes: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों, दोस्तों औॅर सगे संबंधियों को व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए कान्हा जी से जुड़े ये खास शुभकामनाएं दे सकते हैं.   

Krishna Janmashtami 2024 Wishes: जन्माष्टमी पर अपनों को इस अंदाज में भेजें शुभकामनाएं, बिल्कुल खास होगा कान्हा का स्वागत
  • जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भेजें ये संदेश
  • हिंदू धर्म में खास माना जाता है यह त्योहार


नई दिल्ली: Krishna Janmashtami 2024 Wishes: सोमवार 26 अगस्त 2024 को  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार माना जाता है. हिंदू धर्म में यह त्योहार बेहद खास माना जाता है. इस दौरान खासतौर पर श्रीकृष्ण के जन्मस्थल मथुरा और वृंदावन में काफी धूम रहती है. इस पावन अवसर सैकड़ों भक्त ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं. जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए कान्हा जी से जुड़े ये खास शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं (Shri Krishna Janmashtami 2024 Wishes) 


1- जो सदैव नाम जपे राधा-राधा । उसका होगा उद्धार । क्योंकि यही है वो नाम जिससे श्रीकृष्ण को है बहुत प्यार । श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

2- सांवला रंग, । नटखटपन, । बांसुरी का मधुर धुन, । मां यशोदा का लाला, । मुरली बजाए तो सबका मन मोह ले, । मुरलीधर गोपाला, । लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई ।।

3-  कृष्ण की लीला, । उनकी मुरली, । और उनका प्रेम आपके जीवन को उज्जवल बनाएं। जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!” ।। 

4- जन्माष्टमी का ये पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए और श्रीकृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे । भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से भर दे। जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं! ।। 

5- कृष्ण के चरणों में सुकून, उनकी लीलाओं में शांति, । जन्माष्टमी के इस पर्व पर आपको ढेरों खुशियों की शुभकामनाएं ।। 

6- माखन चुराकर खाना । बंसी बजाकर सबका मन मोह लेना । दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।। 

7- कन्हैया, देवकीनंदन, मुरलीधर, मुरली मनोहर, नंद गोपाल, श्याम सुंदर, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव, गोविंद, माधव, गोपाल, लाला अनेक नाम है जिसके । “श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।। 

8- मथुरा में जन्म हुआ, । वृंदावन में पालन, दुष्टों का संहार किया । फैलाया चारों तरफ उजाला । जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ।। 

9- वृन्दावन की मिट्टी में खेले । नटखट गोपाल कान्हा । माखन गोपियों के चुराए । मुरलीधर कान्हा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

इसे भी पढ़ें:  Janmashtami 2024: इन चीजों को खाने से टूट सकता है जन्माष्टमी का व्रत, जानें उपवास में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More