trendingNow1zeeHindustan2420732
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology
Advertisement

भगवान विष्णु की प्रिय चीज चढ़ाने से क्यों नाराज हो जाते हैं गणेश जी, जानें इसका कारण

Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का समय बेहद खास माना जाता है. 10 दिन के गणेश उत्सव में भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन के दुख दूर हो जाते हैं. लेकिन भगवान गणेश की पूजा में विष्णु प्रिय एक चीज नहीं चढ़ाई जाती हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है.   

भगवान विष्णु की प्रिय चीज चढ़ाने से क्यों नाराज हो जाते हैं गणेश जी, जानें इसका कारण
  • गणेश जी पूजा में नहीं चढ़ाई जाती विष्णु प्रिय चीज 
  • गणेश चतुर्थी के मौके पर जानें इसके पीछे का कारण 

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो गई है. 10 दिनों के गणेश उत्सव में लो बप्पा की पूजा करते हैं. गणेश जी की पूजा में कुछ पत्तियां और फल वर्जित माने जाते हैं.  तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है, इतनी प्रिय हैं कि उनके शालिग्राम अवतार से तुलसी का विवाह हुआ था. वहीं भगवान गणेश को तुलसी बिल्कुल भी प्रिय नहीं है. भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी गणपति पूजा में  वर्जित है. आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है. 

पूजा में तुलसी का न करें उपयोग 
गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्ते का उपयोग नहीं करना चाहिए. गणेश जी को दूर्वा बेहद प्रिय है ऐसे में आप गणेश जी की पूजा के दौरान दूर्वा जरूर चढ़ाएं. 

क्या है कारण 
माना जाता है कि देवी तुलसी ने गणेश जी को श्राप दिया था जिस वजह से उनकी पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं किया जाता है. गणेश पुराण के अनुसार गणेश जी ध्यान कर रहे हैं देवी तुलसी ने उनका ध्यान भंग कर दिया था, देवी तुलसी गणेश जी से विवाह करना चाहती थी लेकिन गणेश जी ने उन्हें तप भंग करने को अशुभ बताते हुए उनके विवाह के प्रस्ताव को मना कर दिया था.  इस बात से क्रोधिक होकर तुलसी ने गणेश जी को दो पत्नियों का श्राप दिया था. 

गणेश भगवान ने भी दिया श्राप 
तुलसी ने जब भगवान गणेश को श्राप दिया तो इस पर श्री गणेश ने भी तुलसी को श्राप दिया कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा. एक राक्षस की पत्नी होने का श्राप सुन तुलसी ने गणेश भगवान से माफी मांगी. गणेश भगवान ने कहा कि तुम्हारा विवाह शंखचूड़ नाम के राक्षस से होगा. लेकिन तुम भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की प्रिय होने के साथ-साथ कलयुग में जीवन और मोक्ष देने वाली होगी. लेकिन मेरी पूजा में तुलसी चढ़ाना अशुभ होगा.  

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. 

ये भी पढ़ें- Ekadashi September 2024: इस महीने कब है एकादशी? जानें- तारीख से लेकर पारण समय तक सबकुछ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More