DRDO Multiple Kill Vehicle: भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को लगातार मजबूत कर रहा है, और इस कड़ी में DRDO एक और बड़ा कदम उठा रहा है. अब DRDO ऐसी बेहद उन्नत टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिसे 'मल्टीपल किल व्हीकल' नाम दिया गया है. यह सिस्टम दुश्मन की उन खतरनाक MIRV मिसाइलों को भी रोकने में सक्षम होगा, जो एक साथ कई परमाणु बम लेकर आती हैं या हमला करती हैं. यह व्हीकल भारत की आकाश सुरक्षा को अभेद्य बना देगा.
MIRV मिसाइल क्या हैं और क्यों हैं खतरा?
MIRV मिसाइलें आधुनिक युद्ध में सबसे खतरनाक हथियारों में से एक मानी जाती हैं. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं, एक सामान्य बैलिस्टिक मिसाइल एक ही वॉरहेड ले जाती है, जबकि MIRV मिसाइल अपने साथ 2 से लेकर 10 या उससे भी ज्यादा परमाणु वॉरहेड ले जा सकती है.
वहीं, इसकी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि ये सभी वॉरहेड मिसाइल से अलग होने के बाद अलग-अलग लक्ष्यों की ओर बढ़ते हैं. इसका मतलब है कि सुरक्षा के लिए एक मिसाइल को नहीं, बल्कि आसमान से आते कई वॉरहेड्स को रोकना होगा. जो कि पारंपरिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से रोकना संभव नहीं है.
इतना ही नहीं, MIRV वॉरहेड के साथ दुश्मन नकली वॉरहेड भी भेजते हैं, जिससे असली वॉरहेड को पहचानना और मुश्किल हो जाता है.
DRDO का 'मल्टीपल किल व्हीकल' (MKV) क्या है?
MKV एक ऐसा इंटरसेप्टर मिसाइल सिस्टम है जिसे खास तौर पर MIRV मिसाइलों को काउंटर करने के लिए बनाया जा रहा है. यह 'एक के बदले कई' के सिद्धांत पर काम करता है.
दरअसल, एक MKV इंटरसेप्टर मिसाइल अपने साथ कई छोटे 'किल व्हीकल' ले जाएगी. जैसे ही दुश्मन की MIRV मिसाइल के वॉरहेड अलग होंगे, MKV से निकलने वाले हर छोटे 'किल व्हीकल' का अपना स्वतंत्र गाइडेंस सिस्टम होगा. ये किल व्हीकल अलग-अलग वॉरहेड्स को ट्रैक करेंगे और उन्हें 'हिट-टू-किल' यानी सीधा टकराकर नष्ट कर देंगे.
साथ ही, इस तकनीक में बेहद सटीक सेंसर, तेज काउंटिंग करने वाले कंप्यूटर और एडवांस प्रोपल्शन सिस्टम की जरूरत होती है ताकि कई किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आते लक्ष्यों को सटीक रूप से नष्ट किया जा सके.
आकाश में एक के बदले कई का जवाब
MIRV टेक्नोलॉजी दुश्मन को एक बड़ा सामरिक लाभ देती है. लेकिन, MKV सिस्टम भारत को इस खतरे से निपटने का एक शक्तिशाली तरीका देगा. जब एक दुश्मन MIRV मिसाइल लॉन्च करेगा, तो भारत का MKV इंटरसेप्टर लॉन्च होगा और उसके हर वॉरहेड को हवा में ही नष्ट कर देगा. यह क्षमता भारत की रक्षा को इतना मजबूत करेगी कि कोई भी देश आसानी से परमाणु हमला करने के बारे में नहीं सोचेगा.
ऐसे में, MKV का विकास भारत को दुनिया के उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल कर देगा जिनके पास ऐसी एडवांस मिसाइल डिफेंस टेक्नोलॉजी है. यह न केवल भारत की सुरक्षा को 'अभेद्य' बनाएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर उसकी रणनीतिक स्थिति को भी मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें- दुनिया के पहले 'टेस्ट-ट्यूब बेबी' का जन्म, बदल दी विज्ञान की तस्वीर; जानें 25 जुलाई का इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.