trendingNow1zeeHindustan2202866
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

'मैं मां सुषमा स्वराज की वजह से राजनीति में नहीं, बांसुरी ने आडवाणी से जुड़ा किस्सा बताया

सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की इकलौती संतान बांसुरी ने कहा कि उनके लालन-पालन के दौरान घर में एक सख्त नियम था कि उन्हें अपनी मां से हिंदी में तथा पिता से अंग्रेजी में बात करनी होती थी जिससे वह दोनों भाषाओं में पारंगत हो गईं. 

'मैं मां सुषमा स्वराज की वजह से राजनीति में नहीं, बांसुरी ने आडवाणी से जुड़ा किस्सा बताया
  • जानें क्या बोलीं बांसुरी स्वराज
  • कहा- मोदी, अटल से प्रभावित
  •  

नई दिल्लीः नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने कहा कि संघ के मूल्य उनकी धमनियों में समाहित हैं और वह अपनी मां के कद और विरासत के कारण उनकी जगह भरने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बांसुरी स्वराज ने बचपन से अपनी मां के साथ अपने गहरे संबंधों को याद किया और बताया कि उन्होंने हर साल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर उनका पसंदीदा केक भेजने की दिवंगत मंत्री की परंपरा को जारी रखा है. 

मां से सीखी हिंदी
सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की इकलौती संतान बांसुरी ने कहा कि उनके लालन-पालन के दौरान घर में एक सख्त नियम था कि उन्हें अपनी मां से हिंदी में तथा पिता से अंग्रेजी में बात करनी होती थी जिससे वह दोनों भाषाओं में पारंगत हो गईं. 

बांसुरी दिल्ली में भाजपा की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं जिनकी आयु 40 साल है. उन्होंने कहा कि उनकी परवरिश सामान्य रही, जिसने उन्हें जमीन से जोड़े रखा. भाजपा नेता ने कहा कि उनके माता-पिता और दादा-दादी वाले परिवार का दृष्टिकोण राष्ट्रवादी था. बांसुरी ने कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहती हूं कि मैं सुषमा स्वराज की वजह से राजनीति में नहीं हूं और मैं यह बात बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह रही हूं. मेरी 'संघ आयु' (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्धता) 24 साल पुरानी है. मैंने अपना राजनीतिक जीवन एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था. 

कहा-10 वर्ष से कर रही काम
उन्होंने कहा, "मैंने पिछले 10 वर्षों से एक वकील के रूप में पार्टी और संगठन की सेवा की है. मेरी मां के निधन के चार साल बाद मुझे पार्टी में पहली जिम्मेदारी भाजपा की दिल्ली इकाई के कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक के रूप में मिली." ​​वंशवाद की राजनीति के मुद्दे पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह भी अन्य लोगों की तरह ही समान अवसरों की हकदार हैं. 

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि मेरी मां एक जनप्रतिनिधि थीं, राजनीति मेरे लिए वर्जित नहीं होनी चाहिए.’’ बांसुरी ने कहा, "अगर मैं पार्टी की मालिक होती और इसमें शामिल होने के तुरंत बाद इसकी प्रमुख एवं शीर्ष दावेदार बन जाती, तो यह वंशवाद की राजनीति होती. लेकिन अवसर की समानता सभी के लिए उचित होती है, चाहे वह सुषमा स्वराज की बेटी हो या कोई और." उन्होंने कहा, "मैंने सबकुछ अपनी मां और पिता से सीखा है. जब आप इकलौते बच्चे होते हैं, तो आप अपने माता-पिता के लिए एक ‘प्रोजेक्ट’ बन जाते हैं. मुझे लगता है कि वे वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं." 

दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि व्यस्त प्रचार अभियान के कारण उनकी नींद गायब हो गई है, लेकिन अपने पिता के साथ रोजाना बातचीत और संगीत सुनने से उन्हें सुकून मिलता है. उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के बारे में कहा कि यह एक जिम्मेदारी है, पुरस्कार नहीं. बांसुरी ने यह भी कहा कि वह तीन राजनीतिक नेताओं- अपनी दिवंगत मां सुषमा स्वराज, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सर्वाधिक प्रभावित हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More