trendingNow1zeeHindustan2081713
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Bihar Politics: नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर आई बड़ी खबर, शाह ने रद्द किया बंगाल दौरा

इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने पार्टी की एक बैठक के दौरान जद(यू) के ‘महागठबंधन’ से बाहर निकलने की स्थिति में कुमार का समर्थन करने की औपचारिक घोषणा नहीं की.

Bihar Politics: नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर आई बड़ी खबर, शाह ने रद्द किया बंगाल दौरा
  • जानें बिहार का सियासी समीकरण
  • कल ही सीएम पद की ले सकते हैं शपथ

नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार सुबह तक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. मुख्यमंत्री के एक करीबी सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी. नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नीतीश कुमार के शनिवार देर शाम तक इस्तीफे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

रविवार सुबह तक होगा इस्तीफा
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘ वैसे यह (इस्तीफा) निश्चित रूप से रविवार सुबह तक होगा.’’ सूत्र ने यह भी कहा कि इस्तीफा देने से पहले जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार विधायक दल की एक पारंपरिक बैठक करेंगे. सूत्र ने कहा कि भाजपा के समर्थन से एक नई सरकार बनने की संभावना के बीच सचिवालय जैसे सरकारी कार्यालयों को रविवार को खुला रखने के लिए कहा गया है. 

इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने पार्टी की एक बैठक के दौरान जद(यू) के ‘महागठबंधन’ से बाहर निकलने की स्थिति में कुमार का समर्थन करने की औपचारिक घोषणा नहीं की. भाजपा के सूत्रों ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि कुमार के इस्तीफा देने तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की जाए. 

शाह ने रद्द किया दौरा
बिहार में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का अपना दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया. भाजपा राज्य समिति के एक सदस्य ने कहा, ''हमें अब नई दिल्ली से जानकारी दी गई गृहमंत्री इस बार बंगाल का दौरा नहीं करेंगे.'अमित शाह को दो दिनों के व्यस्त कार्यक्रम के साथ रविवार को कोलकाता पहुंचना था. जिले के चार लोकसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में उनकी एक संगठनात्मक बैठक होने वाली थी.

कोलकाता में उनका आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ एक संगठन बैठक करने का कार्यक्रम था.दौरे के दौरान उनका पूर्वी मिदनापुर के मेचेदा में एक सार्वजनिक रैली करने का भी कार्यक्रम था, जो विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का पैतृक जिला है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More