trendingNow1zeeHindustan2527561
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Kanika Beniwal: कनिका बेनीवाल इन 3 वजहों से हारी चुनाव, हनुमान बेनीवाल कहां कर बैठे गलती?

Khinwsar Upchunav Result 2024: खींवसर उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है. RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई हैं. भाजपा के रेवंतराम डांगा ने बाजी मार ली है.

Kanika Beniwal: कनिका बेनीवाल इन 3 वजहों से हारी चुनाव, हनुमान बेनीवाल कहां कर बैठे गलती?
  • बेनीवाल की पत्नी हारीं चुनाव
  • रेवंतराम डांगा हारे चुनाव

नई दिल्ली: Khinwsar Upchunav Result 2024: RLP प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर में चुनाव हार गई हैं. यहां से भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने चुनाव जीता है. यह पहली बार है जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हाथों से उनका गढ़ निकल गया है. यहां पर पहला विधानसभा चुनाव साल 2008 में हुआ. तब से लेकर अब तक बेनीवाल परिवार का सीट पर कब्जा रहा. लेकिन अबकी बार भाजपा ने बेनीवाल का किला भेद दिया.

किसको कितने वोट मिले?
भाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13901 वोटों से चुनाव जीता. डांगा को कुल 108628 मत प्राप्त हुए. कनिका बेनीवाल को 94727 वोट मिले. जबकि डॉ. रतन चौधरी को 5454 वोट मिले. कांग्रेस इस सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई.

कनिका बेनीवाल की हार के 3 कारण
कांग्रेस की टिकट: हनुमान बेनीवाल चाहते थे कि कांग्रेस दुर्ग सिंह चौहान को टिकट दे, ताकि भाजपा के राजपूत वोट बैंक में कांग्रेस पार्टी सेंध लगा दे. लेकिन कांग्रेस ने रतन चौधरी को टिकट देकर हनुमान बेनीवाल को पटकनी देने का प्लान बनाया. 

दुर्ग सिंह की पार्टी बदली: कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर दुर्ग सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया. वे भाजपा में शामिल हो गए. उनके भाजपा में जाने से राजपूत वोट बैंक एकमुश्त भाजपा के रेवंतराम डांगा के पक्ष में चला गया. इससे बेनीवाल को नुकसान हुआ.

बेनीवाल के बयान: हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व सांसद और भाजपा नेता ज्योति मिर्धा समेत कई नेताओं पर बयानबाजी की. चुनाव के बीच में ये मुद्दा भी उठा कि वे महिलाओं के लिए सम्मानित भाषा का प्रयोग नहीं करते. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के लिए भी कहा कि वह मेरे कपड़े प्रेस करता था. ऐसे बयान पब्लिक को रास नहीं आए. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Result 2024: चचा को गच्चा दे गया भतीजा! अजित पवार ने सियासत के चाणक्य शरद पवार को कैसे दी मात?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More