trendingNow1zeeHindustan2526724
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Jharkhand Gandey Election Result: कल्पना सोरेन गांडेय से जीती या हारीं? देखें रिजल्ट

Gandey Election Result, Kalpana Soren vs Muniya Devi: झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय गांडेय विधानसभा क्षेत्र से मैदान पर हैं. इस सीट पर बीजेपी ने मुनिया देवी को उतारा था. कल्पना सोरेन के इस सीट से उतरने पर ये हाईप्रोफाइल सीट बन गई है. कल्पना सोरेन ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.

Jharkhand Gandey Election Result: कल्पना सोरेन गांडेय से जीती या हारीं? देखें रिजल्ट
  • कल्पना सोरेन जीत रही हैं
  • बीजेपी की मुनिया देवी पीछे

नई दिल्लीः Gandey Election Result, Kalpana Soren vs Muniya Devi: झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय गांडेय विधानसभा क्षेत्र से मैदान पर हैं. इस सीट पर बीजेपी ने मुनिया देवी को उतारा था. कल्पना सोरेन के इस सीट से उतरने पर ये हाईप्रोफाइल सीट बन गई है. कल्पना सोरेन ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. 

कल्पना सोरेन को निर्णायक बढ़त

चुनाव आयोग के मुताबिक, गांडेय सीट पर मुनिया देवी आगे चल रही हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 21 में से 20 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. इसमें मुनिया देवी 13056 वोटों से पिछड़ रही हैं. उन्हें 98562 वोट मिल चुके हैं जबकि कल्पना सोरेन 13056 वोटों से आगे हैं. उनको 111618 वोट मिले हैं. कल्पना सोरेन को निर्णायक बढ़त मिली हुई है. उनकी जीत तय मानी जा रही है.

पति की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में आईं

याद रहे कि कल्पना सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी हैं. वह पहले राजनीतिक जीवन में नहीं थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने राजनीति में कदम रखा. वह सार्वजनिक तौर पर नजर आईं और उन्होंने हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में पार्टी और कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह संभाला. 

अहम सीट है गांडेय

बता दें कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र झारखंड की अहम विधानसभा सीटों में से एक है. यह गिरिडीह जिले में आती है और राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है. ये सीट झारखंड विधानसभा के लिए संथाल परगना डिवीजन में आती है.

यह भी पढ़िएः Barhait Election Result: अपने गढ़ में हेमंत सोरेन का क्या है हाल, जानें झारखंड के सीएम जीत रहे या हार रहे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More