trendingNow1zeeHindustan2277256
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Kheri Lok Sabha Chunav Result LIVE: हैट्रिक से चूके अजय मिश्र टेनी, खीरी लोकसभा सीट पर उत्‍कर्ष वर्मा ने मारी बाजी

Kheri Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: चर्चाओं में रहने वाली खीरी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से अजय कुमार मिश्र टेनी मैदान में है, तो वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने उत्‍कर्ष वर्मा को टिकट दिया है. क्या अजय मिश्र टेनी इस बार भी हैट्रिक लगा पाएंगे. कुछ ही देर में रुझान आने वाले हैं. मतगणना शुरू हो गई है. जल्द ही सभी सीटों के रुझान सामने आने वाले हैं. बात दें कि वोटों की गिनती पोस्टल बैलेट से हो रही है. अजय मिश्र टेनी को उत्‍कर्ष वर्मा ने मत दे दी है.  

Kheri Lok Sabha Chunav Result LIVE: हैट्रिक से चूके अजय मिश्र टेनी, खीरी लोकसभा सीट पर उत्‍कर्ष वर्मा ने मारी बाजी

Kheri Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: खीरी लोकसभा सीट-यहां अजय कुमार सिंह टेनी चुनाव मैदान में हैं. वह केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार हैं. यहां चौथे चरण में 14 मई को वोटिंग हुई है.  समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन ने उत्‍कर्ष वर्मा को टिकट दिया है. मतगणना शुरू हो गई है. जल्द ही सभी सीटों के रुझान सामने आने वाले हैं. बात दें कि वोटों की गिनती पोस्टल बैलेट से हो रही है. अजय मिश्र टेनी पीछे चल रहे हैं. अजय मिश्र टेनी को उत्‍कर्ष वर्मा ने मत दे दी है.

Kheri Lok Sabha Chunav Result 2024

यह सीट लखीमपुर जिले में पड़ती है. खीरी संसदीय सीट पर 1957 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की.  इस सीट पर कुल 17 लाख वोटर रहे जिसमें से 9 लाख वोटर पुरुष और 7 लाख से महिला मतदाता हैं.  यहां कुल 5 विधानसभा सीटें पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्रीनगर और लखीमपुर हैं.  लखीमपुर का प्राचीन नाम लक्ष्मीपुर बताया जाता है.

अजय कुमार मिश्र बेटे आशीष मिश्र के कारण किसानों के निशाने पर रहे हैं क्योंकि उनकी गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत हो गई थी. ये घटना किसान आंदोलन के वक्त की है.

Read More