Jharkhand Chunav Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को आने वाले हैं. झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई है. अब पूरा देश वोटिंग के बाद नतीजों का इंतजार कर रहा है. झारखंड में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 42 सीटों की जरूरत है.
शनिवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की जाएगी, इसके बाद EVM खुलेंगे. 20 नवंबर को वोटिंग पूरी होने के बाद से एग्जिट पोल की भविष्यवाणी होने लगी थी. एग्जिट पोल्स के अनुसार, INDIA और NDA गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. हालांकि, नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनेगी.