trendingNow1zeeHindustan2169349
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Lok Sabha polls 2024: बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की, 15 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

BJP Lok Sabha Candidates List:  राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. ताजा लिस्ट में पुडुचेरी से ए नमस्सिवायम को टिकट दिया गया है.

Lok Sabha polls 2024: बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की, 15 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित
  • सूची में 15 लोगों के नाम हैं
  • तमिलनाडु की सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए

BJP Lok Sabha Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को तमिलनाडु लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. सूची में 15 नाम शामिल हैं.

BJP 4th candidates list: तमिलनाडु में किन्हें मिला टिकट?

  • पोन वी बालगणपति - तिरुवल्लूर
  • आरसी पॉल कनगराज- चेन्नई (उत्तर)
  • ए अश्वथामन- तिरुवन्नामलाई
  • केपी रामलिंगम- नमक्कल
  • एपी मुरुगानंदम- तिरुप्पुर
  • के वसंतराजन- पोलाची
  • वीवी सेंथिलनाथन- करूर
  • पी कार्थियायिनी-चिदंबरम (एससी)
  • एसजीएम रमेश- नागपट्टिनम
  • एम मुरुगानंदम- तंजावुर
  • देवनाथन यादव- शिवगंगा
  • रामा श्रीनिवासन- मदुरै
  • राधिका सरथकुमार- विरुधुनगर
  • बी जॉन पांडियन- तेनकासी (एससी)
  • ए नमस्सिवायम- पुडुचेरी

भाजपा ने गुरुवार को तमिलनाडु के लिए नौ लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और पार्टी नेता तमिलिसाई साउंडराजन को चेन्नई दक्षिण से और अन्नामलाई को कोयंबटूर से मैदान में उतारा गया है.

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन नीलगिरी से मैदान में होंगे. सूची के अनुसार, वरिष्ठ नेता एसी शनमुगम वेल्लोर से और पोन राधाकृष्णन कन्नियाकुमारी से चुनाव लड़ेंगे.

2019 का हाल?
बता दें कि राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं मिली थी.

2019 में, DMK ने 33.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 23 लोकसभा सीटें जीतीं, कांग्रेस को 12.9 प्रतिशत वोट के साथ 8 सीटें मिलीं और CPI ने तमिलनाडु में दो सीटें जीतीं.

देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे. आम चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More