trendingNow1zeeHindustan2180144
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

लोकसभा चुनावः यूसुफ पठान को चुनाव आयोग से झटका, 2011 वर्ल्ड कप की तस्वीरों का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 2011 विश्व कप में भारत की जीत से संबंधित तस्वीरों वाले सभी चुनावी बैनर हटाने का भी निर्देश दिया.

लोकसभा चुनावः यूसुफ पठान को चुनाव आयोग से झटका, 2011 वर्ल्ड कप की तस्वीरों का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
  • जानिए निर्वाचन आयोग ने क्या कहा
  • पठान को लगा बड़ा झटका

नई दिल्लीः भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को 2011 विश्वकप से जुड़े किसी भी बैनर या पोस्टर का इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है. यूसुफ पठान ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने बैनर में दर्शाया था, जिसको लेकर कांग्रेस ने 26 मार्च को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे पठान
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. उस समय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी टीम का हिस्सा थे. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने कहा, ''शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के तर्क को मजबूत पाया क्योंकि 2011 वनडे विश्व कप में भारत की जीत हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी, इसलिए मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस भावना का फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए.''

चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 2011 विश्व कप में भारत की जीत से संबंधित तस्वीरों वाले सभी चुनावी बैनर हटाने का भी निर्देश दिया.कांग्रेस द्वारा मंगलवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पठान ने दावा किया था कि उन्हें विश्व कप से संबंधित तस्वीरों का उपयोग करने का पूरा अधिकार है क्योंकि वह विजेता टीम का हिस्सा थे.

उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के प्रमुख और वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन के खिलाफ 242 आपराधिक मामले हैं. वायनाड सीट पर सुरेंद्रन का कांग्रेस के वर्तमान सांसद राहुल गांधी से मुकाबला होगा. कानूनी आवश्यकताओं के तहत सुरेंद्रन ने हाल में पार्टी के मुखपत्र में अपने मामलों का विवरण प्रकाशित किया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More