trendingNow1zeeHindustan2522956
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में किसकी बन रही सरकार? यहां देखें सभी Exit Poll Results LIVE

Maharashtra Election Exit Poll Results LIVE: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर बुधवार को मतदान हो गया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में मतदान हुआ. अब 23 नवंबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे. इससे पहले अब महाराष्ट्र चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं. 

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में किसकी बन रही सरकार? यहां देखें सभी Exit Poll Results LIVE
  • महाराष्ट्र में एक चरण में हुआ मतदान
  • एग्जिट पोल किसकी बना रहे सरकार

नई दिल्लीः Maharashtra Election Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर बुधवार को मतदान हो गया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में मतदान हुआ. अब 23 नवंबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे. इससे पहले अब महाराष्ट्र चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं. महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए और अब तक 4 एक्जिट पोल बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजित पवार) वाले महायुति गठबंधन को जिता रहे हैं. 

वहीं कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार वाले महा विकास आघाड़ी गठबंधन भी एग्जिट पोल में कड़ा मुकाबला देता दिख रहा है. 

ZEENIA

ZEENIA महाराष्ट्र चुनाव को लेकर Zee न्यूज का AI EXIT POLL लेकर आई है. इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी को 129 से 159 सीटें मिल सकती हैं. महायुति को 124 से 154 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 0 से 10 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज 18-मैट्रिज 

न्यूज 18-मैट्रिज के एग्जिट पोल में महायुति को 150 से 170 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि महा विकास आघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. अन्य को ये एग्जिट पोल 8 से 10 सीटें जिता रहा है. 

पी-मार्क

इसी तरह पी-मार्क के एग्जिट पोल में महायुति को 137 से 157 सीटें मिल सकती हैं जबकि महा विकास आघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें आ सकती हैं.

चाणक्य स्ट्रैटजीज

चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनती दिख रही है. ये सर्वे एजेंसी महायुति को 152 से 160 सीटें दे रही है जबकि महा विकास आघाड़ी को 130 से 138 सीटें दे रही है. इसी तरह अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं.

पीपुल्स पल्स

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल की बात करें तो महायुति को 175-195 सीटें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिल सकती हैं. वहीं महा विकास आघाड़ी को 85 से 112 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 7 से 12 सीटें मिलेंगी.

इलेक्टोरल एज

इलेक्टोरल एज का एग्जिट पोल महा विकास आघाड़ी की सरकार बना रहा है. ये एमवीए को 150 सीटें दे रहा है जबकि महायुति को 118 सीटें दे रहा है. इस एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, अन्य को 20 सीटें मिलेंगी. 

पोल डायरी

पोल डायरी के एग्जिट पोल में महायुति को 122 से 186 सीटें मिलेंगी. महा विकास आघाड़ी को 69 से 121 सीटें और अन्य को 12 से 29 सीटें मिलेंगी.

यह भी पढ़िएः UP Byelection: रिवॉल्वर दिखाकर वोटरों को धमका रहे SHO, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर लगाया गंभीर आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More