Meerut Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: मेरठः लोकसभा चुनाव 2024 में मेरठ यूपी की सबसे हॉट सीटों में से एक मानी जाती रही है. बीजेपी ने इस सीट से रामानंद सागर के रामायण में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाकर लड़ाई दिलचस्प बनाया था. वहीं, इंडिया गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी और सपा ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार नियुक्त किया था. सुनीता वर्मा मेरठ की पूर्व मेयर रह चुकी हैं. वहीं सुनीता वर्मा को पीछे छोड़कर अरुण गोविल ने इस सीट पर जीत कर परचम लहरा दिया है.
इसके अलावा उनके पति बसपा से पूर्व विधायक रह चुके हैं. सपा ने शुरुआत में मेरठ से मौजूदा विधायक अतुल प्रधान को उम्मीवार बनाया था लेकिन बाद में सपा ने यहां से अपने उम्मदीवार बदल दिए हैं. बता दें कि मेरठ में कुल मतदाताओं की संख्या 27.72 लाख हैं. इनमें महिला वोटरों की संख्या 12.29 लाख है. वहीं, पुरुष मतदाताओं की संख्या 14.42 लाख है.
बात अगर 2019 के लोकसभा चुनाव परिणामों की करें, तो बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को 586,184 वोट मिले थे और लगभग 5 हजार वोटों के अंतर से उन्होंने बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद याकूब को पटखनी दी थी.