नई दिल्ली: New Delhi Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024: नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने 78370 वोटों से जीत हासिल की है. बांसुरी को कुल 448550 वोट मिले. वहीं उनके टक्कर में मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 374815 वोट मिले. बता दें कि बांसुरी स्वराज भाजपा की दिग्गज और दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं. इस सीट पर 25 मई को चुनाव हुआ था, जिसमें 55 फीसदी वोट पड़े. 2019 में इस सीट पर भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने चुनाव जीता था, उन्हें 5.04 लाख फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अंजन माकन को हराया, जिन्हें 2.47 लाख वोटे मिले थे.
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 1951 में अस्तित्व में आया था. यह दिल्ली का सबसे पुराना लोकसभा क्षेत्र है. इस लोकसभा सीट की सीमाओं में ही राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, उच्चतम न्यायालय जैसी महत्वपूर्ण इमारतें हैं. इस लोकसभा सीट पर अब तक 6 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी को जीत मिली है.
इस लोकसभा सीट पर कुल 14 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. इसमें से 8 लाख 30 हजार पुरुष और 6 लाख 59 हजार महिला मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट पर मुस्लिम 6.1 प्रतिशत, एससी वर्ग के 21.14 प्रतिशत और सिख 3.08 प्रतिशत हैं.