trendingNow1zeeHindustan2523925
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Phalodi Satta Bazar: प्रियंका गांधी वायनाड में चुनाव जीतेंगी या हारेंगी? फलोदी सट्टा बाजार की ये भविष्यवाणी

 Phalodi Satta Bazar on Wayanad: प्रियंका गांधी ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ा है. 13 नवंबर को यहां पर वोटिंग हुई, 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. यहां से प्रियंका के भाई राहुल गांधी दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

Phalodi Satta Bazar: प्रियंका गांधी वायनाड में चुनाव जीतेंगी या हारेंगी? फलोदी सट्टा बाजार की ये भविष्यवाणी
  •  23 नवंबर को नतीजे आएंगे
  • 65% के करीब वोटिंग हुई

नई दिल्ली: Phalodi Satta Bazar on Wayanad: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ा. वे संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की उम्मीदवार थीं. आम चुनाव में यहां से प्रियंका के भाई राहुल गांधी चुनाव जीते थे, लेकिन रायबरेली से भी जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. यहां पर 13 नवंबर को मतदान हुआ, अब 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. इससे पहले फलोदी सट्टा मार्केट का अनुमान क्या कहता है, चलिए जानते हैं.

वायनाड में कम हुआ मतदान
इस बार वायनाड के वोटर्स में खास उत्साह देखने को नहीं मिला. लोकसभा उपचुनाव में यहां पर 65% के करीब वोटिंग हुई है. इसी साल हुए आम चुनाव में यहां पर 74% मतदान हुआ था. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 80 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. इस बार हुई कम वोटिंग से कांग्रेस कुछ-कुछ चिंतित भी है.

प्रियंका गांधी का इनसे हुआ मुकाबला
पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं प्रियंका गांधी का मुकाबला लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी से है. यहां से भाजपा की प्रत्याशी नव्या हरिदास हैं.

राहुल जीत चुके बड़े मार्जिन से
वायनाड में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी 4 लाख 31 हजार वोटों से जीते थे. तब यहां कुल वोट 10,87,783 पड़े थे. राहुल गांधी को 706,367 वोट मिले, जबकि CPI की पीपी सुनीर को 274,597 वोट मिले. 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी 3 लाख 64 हजार वोटों के अंतर से जीते थे.

फलोदी सट्टा बाजार का ये आकलन
फलोदी सट्टा बाजार का आकलन है कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव जीत सकती हैं. सट्टा बाजार का अनुमान है कि प्रियंका गांधी 3.40 लाख से 3.70 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीत सकती हैं. बता दें कि ये महज आकलन है. आधिकारिक नतीजे 23 नवंबर, 2024 को जारी होंगे.

(Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.)

ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की 7 सीटों पर कौन जीत रहा चुनाव? फलोदी सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More