trendingNow1zeeHindustan2527697
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

Chandgad Election Result Live: महाराष्ट्र की इस सीट पर निर्दलीय ने गाड़ा खूंटा, जानें कौन हैं महायुति की आंधी के बीच जीतने वाले

Who is Shivaji Patil, Maharashtra Chandgad Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार फिर से बनने जा रही है. महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को प्रचंड बहुमत दिया है. जहां महाराष्ट्र की जनता ने दिल खोलकर महायुति को वोट किया, वहीं चंदगड सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल जीत की तरफ बढ़ते हुए दिख रहे हैं. 

Chandgad Election Result Live: महाराष्ट्र की इस सीट पर निर्दलीय ने गाड़ा खूंटा, जानें कौन हैं महायुति की आंधी के बीच जीतने वाले
  • कौन हैं शिवाजी पाटिल
  • जानिए उनके बारे में

नई दिल्लीः Who is Shivaji Patil, Maharashtra Chandgad Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार फिर से बनने जा रही है. महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को प्रचंड बहुमत दिया है. जहां महाराष्ट्र की जनता ने दिल खोलकर महायुति को वोट किया, वहीं चंदगड सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल जीत की तरफ बढ़ते हुए दिख रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला एनसीपी अजीत पवार और एनसीपी शरद पवार की पार्टी से था लेकिन उन्होंने दोनों ही पार्टियों के कैंडिडेट को पछाड़ दिया है.

पहले नंबर पर हैं शिवाजी पाटिल

महाराष्ट्र की चंदगड सीट पर हुए विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 28 में से 25 राउंड की मतगणना हो चुकी है. निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल 22796 वोटों की बढ़त के साथ पहले नंबर पर हैं. उन्हें अब तक 74236 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर एनसीपी (अजीत पवार) की पार्टी के उम्मीदवार राजेश नरसिंगराव पाटिल हैं. उन्हें 51440 वोट मिले हैं.

तीसरे नंबर पर एनसीपी (शरद पवार) की उम्मीदवार नंदाताई बाभुकर हैं. उन्हें 42,269 वोट मिले हैं.  चंदगड़ सीट पर अभी 3 राउंड की काउंटिंग होनी बाकी है. वहीं कांग्रेस से बगावत करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार अप्पी पाटिल को अब तक 23,127 वोट मिले हैं. वो चौथे नंबर पर हैं.

कौन हैं शिवाजी पाटिल

शिवाजी पाटिल ने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. दिलचस्प था कि महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान शिवाजी पाटिल के पोस्टरों में बीजेपी के बड़ नेताओं की तस्वीरें नजर आईं. उन्होंने अपने पोस्टरों में पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस जैसे नेताओं की तस्वीरें लगाईं. इससे एक सवाल ये भी उठा कि क्या महायुति की ओर से एनसीपी के खाते में सीट जाने के बाद शिवाजी पाटिल निर्दलीय हैं या बीजेपी की ओर से प्रायोजित?

यह भी पढ़िएः Maharashtra Versova Election Result 2024: एजाज खान जीते या हारे? देखें रिजल्ट LIVE

यह भी पढ़िएः Junnar Election Result: कौन हैं शरददादा भीमाजी सोनावणे, जिन्होंने शरद पवार और अजीत पवार की NCP के छुड़ाए छक्के

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More