trendingNow1zeeHindustan2058933
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election
Advertisement

कौन हैं मिलिंद देवड़ा जिन्होंने कांग्रेस से 55 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से ठीक पहले क्यों दिया झटका?

आज से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हो रही है. इससे पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका लगा है. मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद देवड़ा एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया.

कौन हैं मिलिंद देवड़ा जिन्होंने कांग्रेस से 55 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से ठीक पहले क्यों दिया झटका?
  • मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
  • शिंदे गुट वाली शिवसेना में जा सकते हैं

नई दिल्लीः आज से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हो रही है. इससे पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका लगा है. मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद देवड़ा एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया.

'55 साल पुराना रिश्ता खत्म'
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.'

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें पहले ही चल रही थीं जिन्हें उन्होंने शनिवार को खारिज कर दिया था. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की योजना को भी अफवाह बताया था. 

क्या है मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिलिंद देवड़ा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई की दक्षिणी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस पर इंडिया गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) दावा ठोक रही है. ये सीट शिवसेना (यूबीटी) को देने पर कांग्रेस की भी सहमति है जिससे मिलिंद देवड़ा नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि वह  शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल होकर इस सीट से दावेदारी ठोक सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले इस पर मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि अभी सीट बंटवारे पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है इसलिए अभी किसी को दावा नहीं करना चाहिए. वहीं शनिवार को इंडिया गठबंधन की बैठक होने के अगले दिन ही मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ दी. 

कौन हैं मिलिंद देवड़ा?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा दक्षिण मुंबई सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. वह इस सीट से 2004 और 2009 में चुनाव जीते थे. वह कांग्रेस में अखिल भारतीय संयुक्त कोषाध्यक्ष की भूमिका में भी थे. मिलिंद देवड़ा मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.  दक्षिण मुंबई सीटपर मिलिंद के पिता मुरली देवड़ा भी सांसद रहे थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More