trendingNow1zeeHindustan2307150
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

'अंत भला तो सब भला...', 'महाराज' को मिल रही तारीफ पर बोले Junaid Khan

Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फाइनली हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर लिया है. एक्टर की महाराज फिल्म रिलीज हो चुकी है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म को मिल रही तारीफ पर जुनैद ने बड़ी बात कही है...

'अंत भला तो सब भला...', 'महाराज' को मिल रही तारीफ पर बोले Junaid Khan
  • विवादों के बीच 'महाराज' फिल्म हुई रिलीज
  • दर्शकों को जुनैद खान का काम आया पसंद

नई दिल्ली:Maharaj: हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'महाराज' तमाम विवादों से जूझते हुए बीते शुक्रवार यानी 21 जून को रिलीज हो गई. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता कदम रखा है. नेटफ्लिक्स पर इन दिनों यह फिल्म स्ट्रीम हो रही है. दर्शक जुनैद के अभिनय के मुरीद हो गए हैं.

जुनैद ने जीता लोगों का दिल

फिल्म को लोगों से मिल रहे प्यार पर अब जुनैद ने दिल की बात शेयर की है. उन्होंने एएनआई से कहा, ''महाराज' को मिली पॉजिटिव प्रतिक्रिया के लिए बहुत मैं लोगों का आभारी हूं. यह काफी संतोषजनक है. मुझे लगता है कि अंत भला तो सब भला.' स्क्रिप्ट की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा कि जब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और निर्माता आदित्य  चोपड़ा ने उन्हें इस कहानी बताई थी, तभी उन्हें ये बहुत पसंद आई थी.

क्या बोले जुनैद

जुनैद ने कहा, 'मुझे फिल्म में अपना किरदार वाकई बहुत पसंद आया. यशराज एक बहुत बड़ा बैनर है. इसलिए इस प्रोजेक्ट को चुनना एक स्पष्ट विकल्प था." अपने पिता आमिर खान से एडवाइज लेने के बारे के सवाल पर जुनैद ने कहा, "वह हमें वह सबकुछ करने की स्वतंत्रता देते हैं, जो हम करना चाहते हैं. बहुत कम चीजों पर ही सलाह देते हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले फिल्म देखी थी, उन्हें ये पसंद आई थी.' 

फिल्म पर हुआ जमकर विवाद

महाराज की रिलीज से पहले खूब विवाद हुआ था, साथ ही यह कानूनी पचड़े में फंस गई थी. हालांकि, बाद में, गुजरात उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज से अस्थायी रोक हटा ली थी, जिसके बाद फिल्म को रिलीज किया गया.  इस फिल्म में जयदीप अहलावत ने महाराज का रोल किया है. लोगों को उनका काम भी खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Aftab Shivdasani Birthday: फिल्मों में नहीं दिखा पाए कमाल...फिर भी करोड़ों कमाते हैं आफताब शिवदासानी, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More