trendingNow1zeeHindustan2005285
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

सोशल मीडिया से Ananya Panday ने बनाई दूरी, चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा

Ananya Panday: जल्द ही अनन्या पांडे 'खो गए हम कहां' फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल में ही उन्होंने बताया कि वह अब सोशल मीडिया से दूर हैं, क्योंकि ट्रोलिंग ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया था.

सोशल मीडिया से Ananya Panday ने बनाई दूरी, चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा
  • सोशल मीडिया से अनन्या न बनाई दूरी
  • एक्ट्रेस ट्रोलिंग से हो गईं थी परेशान

नई दिल्ली:Ananya Panday: अभिनेत्री अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज को वे अपने चाहने वालों से साझा करती थीं. लेकिन कुछ लोग अनन्या को ट्रोल करने में जुटे रहते थे. जिसके बाद से उन्होंने खुदको अब इंस्टाग्राम से दूर कर दिया है.

नेगेटिव कमेंट्स की आ गई बाढ़

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या सोशल मीडिया पर मिलने वाले नेगेटिव कमेंट्स और ट्रोल्स से प्रभावित नहीं होती थी. लेकिन बाद में जब ट्रोलिंग हद से ज्यादा होने लगी तो अनन्या ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली. उन्होंने कई बार ट्रोल्स के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.

परेशान होकर रोने लगी थीं एक्ट्रेस

फिल्म प्रमोशन के लिए मीडिया से रूबरू हुईं अनन्या ने कहा, 'मेरे लिए सोशल मीडिया काफी टॉक्सिक हो चुका था. कितनी बार मैं किसी कोने में बैठ कर रोती रहती थी, इंस्टाग्राम पर खुशियों से भरे पोस्ट डाला करती थी. ट्रोलिंग से मैं परेशान हो गई थी. इसलिए मैंने तय किया है कि अब सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहना है.

'खो गए हम कहां' में आएंगी नजर

एक्ट्रेस की फिल्म 'खो गए हम कहां' 28 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें अनन्या पांडे के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Dilip Kumar Birth Anniversary: फिल्मी दुनिया पर राज करने के बावजूद इस बात से परेशान रहते थे दिलीप कुमार...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More