trendingNow1zeeHindustan2371155
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

महेश भट्ट संग अफेयर पर सालों बाद अनु अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं यंग लड़की थी'

Anu Aggarwal: अनु अग्रवाल और राहुल रॉय को फिल्म आशिकी से रातोंरात फेम मिला था. आशिकी फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म रिलीज के बाद महेश भट्ट और अनु अग्रवाल के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने महेश भट्ट संग अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है.   

महेश भट्ट संग अफेयर पर सालों बाद अनु अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं यंग लड़की थी'
  • अनु अग्रवाल ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी 
  • महेश भट्ट संग अफेयर को लेकर की बात 

नई दिल्ली: आशिकी फिल्म रिलीज के बाद से ही अनु अग्रवाल रातों-रात बड़ी स्टार बन गई थी. अनु अग्रवाल महेश भट्ट की फेवरेट रही हैं. अनु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और महेश भट्टे के अफेयर पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह एक ही टेक में सारे सीन कर देती थी. इससे खुश होकर महेश भट्ट ने उन्हें 'वन टेक गर्ल' का टैग दिया था. महेश भट्ट उनकी तारीफ भी करते थे ऐसे में कई लोगों को इससे जलन होती है. इसके बाद एक्ट्रेस और महेश भट्ट के अफेयर के किस्से शुरू हो गए. 

जलने लगे थे लोग 
एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने बताया है कि महेश भट्टे उनकी तारीफ करते थे. इस वजह से लोगों को काफी जलन होने लगी थी. एक्ट्रेस ने बताया मैंने बाद में रिएक्शंस देखे कि कुछ लोग मेरे और महेश भट्ट के बारे में अफवाह उड़ाने लगे थे. हमारे रिश्ते पर सवाल उठाने लगे थे कि उनका झुकाव क्यों है, वो मेरी इतनी तारीफ क्यों करते हैं. उस दौरान मैंने इन बातों को इग्नोर किया. मैं यंग लड़की थी और अकेले रह रही थी. मैं अपने माता-पिता के बिना ही मुंबई आई थी. 

दिक्कतों का किया था सामना 
अनु ने इंटरव्यू में बताया है कि वह लंबी और सांवली थी, इस वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अनु ने इंटरव्यू में बोला कि वह उस समय काफी बोल्ड थी. शरमाने की बजाए खुलेआम लड़कों के साथ सिगरेट पीती थी. एक्ट्रेस ने बोला उस समय मुझमें बहुत एटिट्यूड था. मैं दूसरी लड़कियों की तरह नहीं थी. 

फिल्म आशिकी से मिला फेम 
अनु अग्रवाल और राहुल रॉय को फिल्म आशिकी से रातोंरात फेम मिला था. यह रोमांटिक ड्रामा उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म के गाने को भी काफी पसंद किया गया था. अनु अग्रवाल अपने करियर को आगे बढ़ाती कि उनकी लाइफ में तूफान आ गया था. दरअसल एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया था जिस वजह से उनकी लाइफ खराब हो गई. इस कार एक्सीडेंट की वजह से एक्ट्रेस 29 दिनों तक कोमा में थी. एक्ट्रेस को रिकवरी में 3 साल का समय लग गया. उनकी कई सर्जरी हुई और उनका चेहरा भी बदल गया.  

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: वनराज ने फिर रची अनुपमा के खिलाफ साजिश, अनुज का ध्यान रखेगी मीनू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More